छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में बड़ा हादसा, एक साथ 6 सिलेंडर में ब्लास्ट, आग से दहल उठा शहर - ACCIDENT IN STEEL CITY

दुर्ग जिले में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना से हड़कंप मच गया. एक साथ 6 सिलेंडर में धमाका हुआ. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

ACCIDENT IN STEEL CITY
स्टील सिटी दुर्ग में सिलेंडर ब्लास्ट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:38 PM IST

दुर्ग: दुर्ग जिले में शुक्रवार की रात को एक बड़ी घटना घट गई. यहां के बैकुंठधाम जेपी नगर में एक कैटरिंग दुकान में आग लगी. बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर तक पहुंची और एक के बाद एक कई धमाके हो गए. कुल 6 सिलेंडर फटे. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू: दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कैटरिंग की दुकान के बगल में वेल्डिंग शॉप है. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने नहीं दिया. आग को समय रहते काबू कर लिया गया नहीं तो जेपी नगर में आग का कोहराम देखने को मिल सकता था.

दुर्ग में बड़ा हादसा (ETV BHARAT)

दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था. इन सामानों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक थी. इस हादसे में सारा सामान जलकर राख हो गया. कैटरिंग दुकान के अंदर कुल 8 सिलेंडर थे. जिनमें से 6 सिलेंडर में धमाका हुआ. यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था- गौरव केसरवानी, कैटरिंग हाउस के मालिक

आग लगने की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. कितने का नुकसान हुआ है. उसका आंकलन किया जा रहा है.- चेतन चंद्राकर, टीआई, छावनी थाना दुर्ग

आग लगने की जा रही है जांच: आग कैसे लगी इस घटना को लेकर जांच की जा रही है. दुर्ग पुलिस की टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है और आग बुझने के बाद जांच शुरू कर दी है. इस केस में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

बलौदाबाजार में लक्ष्मी ट्रेडर्स से 820 क्विंटल धान गायब

कांकेर में खूंखार नक्सली राकेश उसेंडी गिरफ्तार, आठ लाख का है इनामी

बीजापुर नक्सल एनकाउंटर अपडेट, मारे गए माओवादी PLGA बटालियन के लड़ाके, बस्तर आईजी का बयान


ABOUT THE AUTHOR

...view details