दुर्ग: दुर्ग जिले में शुक्रवार की रात को एक बड़ी घटना घट गई. यहां के बैकुंठधाम जेपी नगर में एक कैटरिंग दुकान में आग लगी. बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर तक पहुंची और एक के बाद एक कई धमाके हो गए. कुल 6 सिलेंडर फटे. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू: दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. कैटरिंग की दुकान के बगल में वेल्डिंग शॉप है. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को फैलने नहीं दिया. आग को समय रहते काबू कर लिया गया नहीं तो जेपी नगर में आग का कोहराम देखने को मिल सकता था.
दिल्ली से कैटरिंग का सामान मंगवाया था. इन सामानों की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक थी. इस हादसे में सारा सामान जलकर राख हो गया. कैटरिंग दुकान के अंदर कुल 8 सिलेंडर थे. जिनमें से 6 सिलेंडर में धमाका हुआ. यह हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था- गौरव केसरवानी, कैटरिंग हाउस के मालिक