छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में टला बड़ा हादसा, चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा एल्युमिनियम शीट गिरा

भिलाई नगर निगम इलाके में आज बड़ा हादसा टल गया. चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा अल्युमिनियम शीट उखड़ कर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.

Chandra Maurya Chowk
भिलाई में टला बड़ा हादसा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 9:44 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 7:10 AM IST

भिलाई में टला बड़ा हादसा

भिलाई:शहर के चंद्रा मौर्य चौक पर इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. चौक को नए तरीके से सजाने के लिए एल्युमिनियम की शीटें फ्लाई ओवर में लगाई जा रही हैं. नगर निगम की ओर से ये कोशिश है कि जो फ्लाई ओवर बने हैं उनको नीचे से ढंक दिया जाए. नीचे से ब्रिज सुंदर दिखे इसके लिए खाली गैप को भरा जा रहा है. सीलिंग में मेटल की चादरें लगाई जा रही हैं. चंद्रा मौर्य चौक पर भी सीलिंग का काम किया जा रहा है. सोमवार की शाम को तेज हवाओं के चलते फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग उखड़ कर नीचे गिर गया. जिस वक्त सीलिंग गिरा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.

भिलाई में टला बड़ा हादसा

फ्लाई ओवर के नीचे लगा सीलिंग गिरा: शाम के समय अचानक तेज हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग हिलने लगा. बारिश और हवाओं का जोर कम होने के बजाए तेज हो गया. उसी दौरान तेज हवा से सीलिंग में लगा एल्युमिनियम शीट नीचे आ गिरा. छह महीने पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है. छह महीने के भीतर ये दूसरी घटना है.

टल गया बड़ा हादसा: मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवानों ने तुरंत अल्युमिनियम की शीटों से सड़क से हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पहले एक शीट उखड़ी उसके बाद देखते ही देखते कई शीटें उखड़ कर नीचे गिरने लगी. मौसम खराब होने की वजह से और बारिश के चलते लोग यहां से नहीं गुजर रहे थे. अगर लोगों की भीड़ या ट्रैफिक ज्यादा होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.

Durg Bhilai News : भिलाई पावर हाउस फ्लाईओवर का इंतजार खत्म, आज से सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, रायपुर से दुर्ग जाने वालों को होगा फायदा
Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !
महासमुंद में विवादित फ्लाईओवर का काम पूरा, 14 साल बाद जुलाई में मिल सकती है सौगात
Last Updated : Mar 19, 2024, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details