भिलाई:शहर के चंद्रा मौर्य चौक पर इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. चौक को नए तरीके से सजाने के लिए एल्युमिनियम की शीटें फ्लाई ओवर में लगाई जा रही हैं. नगर निगम की ओर से ये कोशिश है कि जो फ्लाई ओवर बने हैं उनको नीचे से ढंक दिया जाए. नीचे से ब्रिज सुंदर दिखे इसके लिए खाली गैप को भरा जा रहा है. सीलिंग में मेटल की चादरें लगाई जा रही हैं. चंद्रा मौर्य चौक पर भी सीलिंग का काम किया जा रहा है. सोमवार की शाम को तेज हवाओं के चलते फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग उखड़ कर नीचे गिर गया. जिस वक्त सीलिंग गिरा उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था.
भिलाई में टला बड़ा हादसा, चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा एल्युमिनियम शीट गिरा
भिलाई नगर निगम इलाके में आज बड़ा हादसा टल गया. चंद्रा मौर्य चौक के पास फ्लाई ओवर में लगा अल्युमिनियम शीट उखड़ कर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 18, 2024, 9:44 PM IST
|Updated : Mar 19, 2024, 7:10 AM IST
फ्लाई ओवर के नीचे लगा सीलिंग गिरा: शाम के समय अचानक तेज हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते फ्लाई ओवर में लगा सीलिंग हिलने लगा. बारिश और हवाओं का जोर कम होने के बजाए तेज हो गया. उसी दौरान तेज हवा से सीलिंग में लगा एल्युमिनियम शीट नीचे आ गिरा. छह महीने पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है. छह महीने के भीतर ये दूसरी घटना है.
टल गया बड़ा हादसा: मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवानों ने तुरंत अल्युमिनियम की शीटों से सड़क से हटाया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पहले एक शीट उखड़ी उसके बाद देखते ही देखते कई शीटें उखड़ कर नीचे गिरने लगी. मौसम खराब होने की वजह से और बारिश के चलते लोग यहां से नहीं गुजर रहे थे. अगर लोगों की भीड़ या ट्रैफिक ज्यादा होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.