हिसार: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को नलवा विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने यहां जनता से नलवा के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान के समर्थन में वोट की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव में एक तरफ झूठे वादे करने वाली बीजेपी है और दूसरी तरफ वादे की पक्की कांग्रेस है. जो हम कहते हैं, वो हम करते हैं. हमने कौशल रोजगार निगम के तहत ठेके पर लगे कर्मियों और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है. सरकार बनने पर बाकायदा पुख्ता नीति बनाकर उन्हें सरकार में समायोजित कर पक्का किया जाएगा.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: उन्होंने कहा कि पहले भी हमने कई हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया था और भविष्य में भी कर्मचारियों के हित में ये फैसला लेंगे. अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि भाजपा झूठ की दुकान है, जो सुबह खुलते ही नफरत और भ्रम का सामान बेचने लगती है. भाजपा का 10 साल प्रदेश में राज रहा, लेकिन इनके नेता अपने भाषणों में अपना एक काम नहीं गिनवाते, बल्कि अपने स्वार्थ के चलते वो सिर्फ प्रदेश का भाईचारा तोड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा के मंचों, रैलियों और सोशल मीडिया के जरिए फैलाए जा रहे झूठ, इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है.
'बीजेपी वोट काटू पार्टी': भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में सीधी लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच है. बीजेपी कांग्रेस से आमने-सामने की लड़ाई में नहीं जीत सकती. इसलिए कई जगह भाजपा ने वोट काटुओं को खड़ा करके साजिश रची है. सिरसा में गोपाल कांडा इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा को समर्थन देने की बात कर रहे हैं. भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार बैठाकर कांडा को समर्थन कर दिया. इसलिए बीजेपी-इनेलो और दूसरे दलों का गठबंधन अब जगजाहिर हो चुका है. जनता को भी समझना होगा ये सब भाजपा के मोहरे हैं. जो भी वोट काटुओं को वोट देगा, वो भाजपा के ही खाते में जाएगा.
'नवला से सौतेला व्यवहार हुआ': उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करता हूं कि विपक्ष की ताकत बंटने मत देना. हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 10 साल नलवा के साथ सौतेला बर्ताव किया है. लोगों की वोट लेकर बीजेपी ने यहां कोई काम नहीं करवाया, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नलवा हलके के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. यहां से अनिल मान को जिताकर आप आने वाली सरकार में मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करना. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज कांग्रेस के पक्ष में हवा इसलिए बनी है क्योंकि जनता ने दोनों सरकारों के काम को तोल लिया है.