रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है. ऐसे में सियासी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाती भी नजर आ रही हैं. शुक्रवार को रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार के करीब 10 सालों के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले 10 सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास समेत किसी भी क्षेत्र में काम नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से पूछे गए किसी भी सवाल का सरकार ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भर में मिल रहे जनसमर्थन से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार बनना तय है.
बीजेपी पर बरसे हुड्डा: हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास बीते दस सालों में विकास के नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है. उन्होंने सवाल किया है कि सरकार बताए कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, रोजगार और निवेश के क्षेत्र में क्या काम किए. बिजली उत्पादन के लिए कोई भी नई इकाई स्थापित नहीं की. नई रेलवे लाइन तक नहीं बिछाई. यहां तक की मेट्रो के विकास के लिए भी कुछ नहीं किया. जबकि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा में जमकर विकास कार्य किए. सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबोया.