हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ से हुड्डा का चुनावी अभियान, पहले ही दिन लगा दी चुनावी वादों की झड़ी, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार और 2 लाख पक्की नौकरी का किया वादा - Bhupinder Hooda election campaign - BHUPINDER HOODA ELECTION CAMPAIGN

Bhupinder Hooda election campaign: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहादुरगढ़ से चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. उनका कहना है कि कांग्रेस को जन समर्थन मिल रहा है. वहीं, उन्होंने चुनावी वादों की भी झड़ी लगा दी. साथ ही हुड्डा ने अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Bhupinder Hooda election campaign
Bhupinder Hooda election campaign (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 1:24 PM IST

बहादुरगढ़ से हुड्डा का चुनावी अभियान (Etv Bharat)

बहादुरगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. ऐसे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने भी अपनी कमर कस ली है. हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस को भारी जन समर्थन मिल रहा है. 36 बिरादरी के जन समर्थन के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही हुड्डा ने पूर्व गृहमंत्री व बीजेपी नेता अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. हुड्डा ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है और कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

हुड्डा के चुनावी वादे: वहीं, हुड्डा ने कहा कि बहादुरगढ़ में सिर्फ राजेंद्र सिंह जून ही उनके उम्मीदवार हैं. राजेंद्र जून सच्चा और ईमानदार है. इसके अलावा, भूपेंद्र हड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपये कर दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को 2 लाख पक्की नौकरी देने का भी वायदा मंच से किया. भूपेंद्र हुड्डा ने सरकार बनने के बाद किसानों के लिए एमएसपी लागू करने का भी आश्वासन दिया है.

कांग्रेस की जीत का दावा: वहीं, बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जून का कहना है कि हरियाणा में एक बार फिर से चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह से कांग्रेस के पिछले 10 साल के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हल्के में विकास कार्य हुए थे. उसी तरह से एक बार फिर से बहादुरगढ़ में विकास कार्यों की झड़ी लगने वाली है. हालांकि जीत का दावा कितना सही साबित होगा, यह तो 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आने के बाद ही साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:कौन हैं एजाज खान जिन्हें बीजेपी ने बनाया पुन्हाना से उम्मीदवार, हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को देंगे टक्कर - Who is Ejaz Khan from Punhana

ये भी पढ़ें:सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे बीजेपी प्रत्याशी कमल गुप्ता! या बाजी मारेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, दिलचस्प होगा हॉट सीट पर मुकाबला - Hisar Assembly Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details