सोनीपत/भिवानी: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को गन्नौर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा का नामांकन करवाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैं पहले दिन नामांकन कराने निकला हूं और पहले ही दिन अहीरवाल होते हुए पंडित कुलदीप शर्मा के हलके में आया हूं. हर जगह कांग्रेस की जबरदस्त लहर चल रही है. कुलदीप शर्मा के रूप में कांग्रेस ने गन्नौर में एक मजबूत, मेहनती व ईमानदार उम्मीदवार दिया है.
हुड्डा ने किया कांग्रेस की जीत का दावा: भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुलदीप शर्मा ने बतौर विधायक उन्होंने हमेशा पुरजोर तरीके से इलाके की आवाज उठाई और भविष्य में भी वो अपनी भूमिका को बखूबी निभाएंगे. विधायक रहते हुए कुलदीप शर्मा गन्नौर हलके की समस्याओं व मांगों को लेकर मेरे पास सुबह ही आ जाते थे और सभी मांग पूरी करवाने के बाद ही उठते थे. आप इन्हें यहां से भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजें, आपकी सरकार मैं बनवा दूंगा.
भूपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के राज में इलाके को पीछे धकेलने का काम किया है. गन्नौर में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनाने की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, लेकिन 10 साल में भी भाजपा इसे पूरा नहीं करवा सकी. आज भी ये मंडी उसी स्थिति में है, जहां कांग्रेस ने छोड़ी थी. जिस सड़क से आज हम आए हैं, वो कभी कुलदीप शर्मा ने बनवाई थी, लेकिन आज यहां गड्ढों में सड़क सिमटकर रह गई है.
बीजेपी ने पूरे प्रदेश की जो दुर्दशा की है, इसके चलते आज अहीरवाल से लेकर पूरे प्रदेश से एक ही आवाज आ रही है- भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है. कांग्रेस सरकार बनने पर गन्नौर में एक बार फिर विकास का पहिया तेज गति से आगे बढ़ेगा.
जनता से किए चुनावी वादे: हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को नीति बनाकर रेगुलर किया जाएगा. बुजुर्गों को 6000 रुपये पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, युवाओं को पेपर व योग्यता के आधार पर 2 लाख पक्की नौकरियां, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा. बीजेपी सरकार द्वारा लटकाई गई भर्तियों को तीव्रता के साथ पूरा किया जाएगा और सरकार बनते ही पहले साल के भीतर 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी.