हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को बताया दिशाहीन, दीपेंद्र बोले- हरियाणा के लिए नहीं कोई बड़ी परियोजना - अंतरिम बजट पर दीपेंद्र हुड्डा

Bhupinder Hooda on Interim Budget 2024: रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को दिशाहीन बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में ना तो किसानों के लिए कुछ है और ना ही युवाओं को लिए. दीपेंद्र हुड्डा ने भी अंतरिम बजट 2024 पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.

Bhupinder Hooda on Interim Budget 2024
Bhupinder Hooda on Interim Budget 2024

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 1, 2024, 6:01 PM IST

भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को बताया दिशाहीन

रोहतक: वीरवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया. परंपरा के मुताबिक वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट कोई बड़ी घोषणा नहीं की. आम टैक्सपेयर्स को भी कोई राहत नहीं मिली है. इसके अलावा टैक्स स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया है. इस बजट को सत्ता पक्ष जहां विकसित भारत को ताकत देने वाला बता रहा है. वहीं विपक्ष लगातार सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है.

रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट पर कहा कि इस बजट में ना तो किसानों के लिए कुछ है और ना ही युवाओं को लिए. ना तो बजट में न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात की गई और ना ही युवाओं के लिए रोजगार की. भूपेंद्र हुड्डा ने इस बजट को दिशाहीन बताया. हरियाणा बजट के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश पर कर्ज बढ़ता जा रहा है. इस नॉन परफोर्मिंग सरकार ने पिछले दस साल में कुछ नहीं किया.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहाकि ऐसे में इनसे (हरियाणा सरकार से) कोई उम्मीद लगाना बेकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी. किसानों की आय दो तो दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनकी लागत दोगुनी हो गई है.

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अंतरिम बजट को केंद्र सरकार का चुनावी घोषणा पत्र करार दिया. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दस साल से बीजेपी ने कोई काम नहीं किया है. ये बजट भी हर बार की तरह निराशाजनक रहा. सीएम मनोहर लाल समेत बीजेपी के नेता दीपेंद्र हुड्डा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. इसपर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस और मेरी चिंता छोड़कर प्रदेश की जनता के हित के काम करने में अपनी रुचि दिखाएं.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, जानें क्या है अंतरिम बजट 2024 की मुख्य बातें

ये भी पढ़ें- बीजेपी मिशन 2024: हरियाणा BJP प्रदेश महामंत्री और महासचिव को मिली नई जिम्मेदारी, जोर-शोर से चल रही चुनावी तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details