छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मीसाबंदियों के श्राप के कारण भूपेश सरकार का पतन, लोकसभा की 11 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की: सच्चिदानंद उपासने

Curse Of MISA Bandi छत्तीसगढ़ में मीसबंदियों की पेंशन फिर से शुरू कर दी गई है. इसे लेकर मीसा बंदी उत्साहित है.

curse of MISA bandi
मीसाबंदियों का श्राप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:37 AM IST

छत्तीसगढ़ मीसाबंदी पेंशन

रायपुर: विष्णुदेव साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के मीसा बंदियों को फिर से सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की है. मीसाबंदियों ने भाजपा सरकार की इस पहल का स्वागत किया है. लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने भाजपा सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश के सभी मीसाबंदियों की ओर से सीएम साय को धन्यवाद दिया है.

लोकसभा की 11 सीटें भाजपा को मिलने का दावा: उपासने ने कहा "भूपेश सरकार ने मीसा बंदियों की सम्मान निधि साल 2019 में बंद कर दी थी. जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने दोबारा देने की घोषणा की है, जिससे लोकतंत्र सेनानियों में नया उत्साह पैदा हुआ है. निश्चित ही इसका फायदा प्रदेश की भाजपा सरकार को लोकसभा चुनाव में मिलेगा. लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिलेगी." सच्चिदानंद उपासने ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीसाबंदियों के श्राप के कारण ही भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार का पतन हुआ है.

मीसाबंदियों के श्राप के कारण मीसाबंदियों के श्राप के कारण मीसाबंदियों के आशीर्वाद से विष्णु देव साय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस प्रदेश में लोकसभा चुनाव में 11 में से 11 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री मिलेगी, यह निश्चित है-सच्चिदानंद उपासने, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोकतंत्र सेनानी संघ

भूपेश सरकार ने बंद किया मीसाबंदी पेंशन: पूर्ववर्ती भूपेश सरकार ने साल 2019 में मीसाबंदियों की पेंशन बंद कर दिया था. उसके बाद से लगातार मीसाबंदियों ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से पेंशन शुरू किए जाने की मांग कई बार की लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे दोबारा शुरू नहीं किया. छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही भाजपा ने मीसाबंदियों की पेंशन शुरू करने के संकेत दे दिए थे. सोमवार को इसकी विधिवत घोषणा की गई.

छत्तीसगढ़ में साय सरकार का बड़ा फैसला, एक शैक्षणिक सत्र में दो बार होगी बोर्ड परीक्षाएं
छत्तीसगढ़ में मीसा बंदियों को फिर से मिलेगी सम्मान निधि, दूध व्यापारियों को भी सीएम ने दी सौगात
Last Updated : Feb 27, 2024, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details