छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज - double engine government

Operation Lotus failed in Himachal पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है. बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की डबल इंजन सरकार से जनता नाराज है. double engine government

People are unhappy with double engine government
बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:51 PM IST

रायपुर: हिमाचल प्रदेश से रायपुर लौटे भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है. बीजेपी की सरकार से जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा. केंद्र सरकार ईडी और आईटी के जरिए अपने विरोधियों को घेरने की कोशिश में जुटी है. हिमाचल प्रदेश में सरकार को गिराने के लिए क्या क्या नहीं किया. चुने हुए विधायकों को अपनी ओर करने की कोशिश की. चुनी हुई सरकार को अस्थिर किया.

'डबल इंजन की सरकार से जनता नाराज': पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार को जमकर कोसा. बघेल ने कहा कि डिप्टी सीएम अरुण साव पहले सांसद थे. साव को चाहिए कि वो अपने सरकार के किए गए कामों को गिनाएं. डबल इंजन की बीजेपी सरकार में ट्रेनें भी रद्द हो रही हैं इसपर भी डिप्टी सीएम को जवाब देना चाहिए. जनता को इंतजार है कि मोदी जी की गारंटी कब पूरी होगी.

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है बावजूद इसके 3 महीने में 13 हज़ार करोड़ का कर्ज लेने की वजह क्या है. छत्तीसगढ़ का जो हक है उसे मिलना ही चाहिए.जो हमारा हक है उसे देने में एहसान क्यों जताया जा रहा है. बोनस पर जो प्रतिबंध लगाया गया था 2014 में वो प्रतिबंध हट गया क्या. - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री

हिमाचल में ऑपरेशन लोटस हुआ फेल: भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल में चुनी हुई सरकार को गिराने की बीजेपी ने कोशिश की. केंद्र की एजेंसियों का सहारा लेकर बीजेपी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहती है. ईडी का मोह तो जैसे लगता है छत्तीसगढ़ से छूट नहीं रहा है. ईडी की टीम तो अब छोटे मोटे अधिकारियों तक को पकड़ने के लिए निकल पड़ी है.

हिमाचल प्रदेश संकट: कांग्रेस बोली- सुक्खू सरकार को गिराने की बीजेपी की योजना नाकाम, सीएम फिलहाल सुरक्षित
जब छत्तीसगढ़ में 3100 रुपये दिया जा सकता है तो देश के किसानों को एमएसपी क्यों नहीं मिलना चाहिए: भूपेश बघेल
लोकसभा चुनाव से पहले फिर छत्तीसगढ़ में ईडी का छापा, बालोद और कोरबा में पूर्व मंत्री के करीबीयों के घर रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details