छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेलगावी पहुंचे भूपेश बघेल, एक्स पर पोस्ट की पंपा सरोवर की तस्वीर, कर्नाटक में CWC की बैठक - BELGAUM CWC MEETING

कर्नाटक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक है. बैठक में पूर्व सीएम बघेल भी शामिल होने पहुंचे हैं.

historical well
कर्नाटक में CWC की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 26, 2024, 3:21 PM IST

रायपुर: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन ''नव सत्याग्रह'' शुरु हो चुका है. आज से शुरु हुए कांग्रेस कार्यसमिति की विशेष बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं. दरअसल, बेलगावी सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने इस अधिवेशन का आयोजन किया है. 1942 में बेलगावी में कांग्रेस का 39वीं अधिवेशन हुआ था. आज उस अधिवेशन के 100 साल पूरे हो चुके हैं.

पंपा सरोवर का फोटो किया पोस्ट:अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे भूपेश बघेल ने बेलगावी में ऐतिहासिक पंपा सरोवर के दर्शन किए. पूर्व सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि यही वो ऐतिहासिक कुंआ है जिसे बापू ने कांग्रेस अधिवेशन में आने वाले लोगों के लिए खुदवाया था. इसी पंपा सरोवर से लोगों के लिए पानी का इंतजाम किया गया था.

ये वह ऐतिहासिक कुंआ है जिसे महात्मा गांधी जी ने कांग्रेस अधिवेशन में आने वाले प्रतिनिधियों के लिए पानी का इंतज़ाम करने के लिए बनवाया था. - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन: कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन 26 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक चलेगा. दो दिवसीय अधिवेशन में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित सभी कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. 1924 में हुए कांग्रेस के 39वें अधिवेशन की अध्यक्षता खुद महात्मा गांधी ने की थी. इसी अधिवेशन में महात्मा गांधी को पार्टी अध्यक्ष भी चुना गया था.

महतारी वंदन योजना और सनी लियोनी पर सियासत, भूपेश बघेल का ओपी चौधरी पर निशाना
राजनांदगांव आरक्षक की मौत पर भूपेश बघेल ने की सीबीआई जांच की मांग, सरकार ने बनाई एसआईटी
विधानसभा में साय सरकार दे रही गलत जानकारी, छत्तीसगढ़ में बंद है धान खरीदी: भूपेश बघेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details