रायपुर: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन ''नव सत्याग्रह'' शुरु हो चुका है. आज से शुरु हुए कांग्रेस कार्यसमिति की विशेष बैठक में शामिल होने भूपेश बघेल भी पहुंचे हैं. दरअसल, बेलगावी सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने इस अधिवेशन का आयोजन किया है. 1942 में बेलगावी में कांग्रेस का 39वीं अधिवेशन हुआ था. आज उस अधिवेशन के 100 साल पूरे हो चुके हैं.
पंपा सरोवर का फोटो किया पोस्ट:अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे भूपेश बघेल ने बेलगावी में ऐतिहासिक पंपा सरोवर के दर्शन किए. पूर्व सीएम ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि यही वो ऐतिहासिक कुंआ है जिसे बापू ने कांग्रेस अधिवेशन में आने वाले लोगों के लिए खुदवाया था. इसी पंपा सरोवर से लोगों के लिए पानी का इंतजाम किया गया था.