छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए भूपेश बघेल, कहा- भाजपा की लोकप्रियता सिर्फ मीडिया में - Bhupesh Baghel leaves for Delhi

Bhupesh Baghel लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की सूची भी जल्द आने के संकेत मिल रहे हैं. भूपेश बघेल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हैं. loksabha elections 2024

Congress Screening Committee
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 4, 2024, 10:40 AM IST

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

रायपुर: दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर भूपेश बघेल ने कहा कि "स्क्रीनिंग कमेटी की आखिरी बैठक है. इसके बाद सीईसी में नाम चले जाएंगे बहुत जल्द सीईसी लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी." भूपेश बघेल ने कहा जिनके नाम सीईसी और सर्वे में गए है उन्हें फाइनल किए जाएंगे.

भाजपा की लोकप्रियता सिर्फ मीडिया में: पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा की लोकप्रियता वैसी नहीं है जो मीडिया में दिखाई जाती है. धरातल में स्थिति ये है कि लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं. कोई राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा उम्मीदवार बनाने पर भूपेश बघेल ने कहा- "हमारे अध्यक्ष ने कहा था कि उनको बली का बकरा बना दिया गया. "

लोकसभा चुनाव के बाद आधे से ज्यादा महिलाओं के काट देंगे नाम:महतारी वंदन योजना पर भूपेश बघेल ने कहा "प्रदेश की जनसंख्या 3 करोड़ है. इसकी आधी जनसंख्या महिलाओं की है. 50 लाख महिलाएं यदि अविवाहित भी है तो प्रदेश में 1 करोड़ महिलाएं है. ऐसे में सिर्फ 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का फायदा देने की बात कह रहे हैं. फॉर्म भरने से पहले कभी राशन कार्ड मांगा जा रहा है, कभी आधार कार्ड, कभी पैन कार्ड की डिमांड की जा रही है. लोकसभा चुनाव के बाद सत्यापन के नाम पर आधे से ज्यादा महिलाओं के नाम काट दिए जाएंगे." महतारी वंदन योजना की राशि मार्च से मिलने के मामले पर भी भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला.

भूपेश बघेल की पत्नी और रमन सिंह की पत्नी को भी महतारी वंदन योजना का लाभ देने की बात कही थी, अब कहां है इनका वादा- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

50 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी: बेरोजगारी पर भूपेश बघेल ने कहा- "पूरे 45 से 50 साल में भारत में इस समय सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस समय में है. यदि यही सरकार रही तो आगे बेरोजगारी और बढ़ेगी." बता दें भूपेश बघेल ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद कर आर्मी में स्थायी भर्ती करने का ऐलान किया.

छत्तीसगढ़ में बढ़ी गौ तस्करी: पूर्व सीएम ने गौ तस्करी के मामले प्रदेश में बढ़ने का आरोप लगाया. बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ मे गौ तस्करी बढ़ गई है. गायों की तस्करी करने वालों आरोपी पुलिस के साथ ही मारपीट कर रहे हैं. जब से विष्णुदेव साय की सरकार आई है तब से गौ तस्करी में इजाफा हुआ है.

राजिम कुंभ कल्प मेला में जानकी जयंती पर पुण्य स्नान, सीएम साय का भिलाई दौरा, बालको में दालभात केंद्र, बिलासपुर में कोरोना से मौत
प्रत्याशी बनने के बाद कोरबा पहुंची सरोज पांडे, कहा- बाहरी होने का प्रश्न ही नहीं, सांसद की सक्रियता पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details