छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायबरेली सीट पर प्रत्याशी घोषणा को लेकर बेमेतरा में भूपेश बघेल का बड़ा बयान - Raebareli seat - RAEBARELI SEAT

दुर्ग लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है. कांग्रेस और भाजपा जमकर प्रचार कर रही है. बेमेतरा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने विष्णुदेव साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. बघेल ने राधिका खेड़ा के मामले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात कही. बघेल ने यूपी की रायबरेली सीट पर क्या कहा, जानिए. LOKSABHA ELECTION 2024

RAEBARELI SEAT
बेमेतरा में भूपेश बघेल की सभा (Etv Bharat chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 3, 2024, 7:30 AM IST

Updated : May 3, 2024, 9:18 AM IST

बेमेतरा में भूपेश बघेल (Etv Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बेमेतरा जिला के दौरे पर रहे. उन्होंने नवागढ़ थानखम्हरिया और बारगांव में दुर्ग लोकसभाक्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया और जनता से वोट की अपील की. मंच से पूर्व सीएम भाजपा पर जमकर बरसे और राजनीति में धर्म का सहारा लेने का आरोप भाजपा पर लगाया.

बेमेतरा में कांग्रेस की चुनावी सभा (Etv Bharat Chhattisgarh)

साय सरकार ने बंद किए जनहित के काम:भूपेश बघेल ने बारगांव में मंच से विष्णुदेव साय सरकार पर छत्तीसगढ़ में जनहित के काम बंद करने का आरोप लगाया. बघेल ने कहा-"सरकार ने गौठान बंद कर दिए, गोबर खरीदी बंद कर दी. युवाओं का बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया. आत्मानंद स्कूल में फीस लेना शुरू कर दिया. बिजली बिल हाफ बंद कर दिया. राशन दुकान में नमक और मिट्टीतेल की कमी कर दी. छत्तीसगढ़ की भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है. किसानों को, स्कूल में, ग्राम पंचायत में पैसा देने का सपना दिखाया लेकिन किसी को भी पैसा नहीं दिया." बघेल ने विजय बघेल पर पांच साल में एक बार भी बारगांव नहीं आने का भी आरोप लगाया.

बेमेतरा में भूपेश बघेल की सभा (Etv Bharat Chhattisgarh)

भाजपा चुनाव जीतने धर्म का सहारा ले रही है. राम मंदिर के नाम की रट लगाकर लोगों से वोट मांग रही हैं. हम अपने काम के दम पर वोट मांग रहे हैं.- भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

राधिका खेड़ा के बारे में ज्यादा जनकारी नहीं: बारगांव में चुनावी सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने राधिका खेड़ा के बारे में कहा- "राधिका खेड़ा के बारे में ज्यादा नहीं जानता. मंगलवार को उनका फोन आया था. खिल भारतीय राष्ट्रीय कमेटी के मीडिया सेल के चेयरमैन पवन खेड़ा ने जांच टीम बनाई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी."

रायबरेली में भाजपा ने किसे खड़ा किया:उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के प्रत्याशी घोषणा पर भूपेश बघेल ने कहा -" जल्द रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा." बघेल ने कहा- अब तक भाजपा ने भी रायबरेली से कैंडिडेट नहीं उतारा है.

भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की ज्यादातर सीटें कांग्रेस के खाते में जाएगी. देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.

बलौदा बाजार बीजेपी में अंतर्कलह, सीएम के स्वागत में नाम न होने पर फूटा कार्यकर्ताओं का गुस्सा - BJP infighting in Baloda Bazar
कोरबा का सियासी रण, सीएम साय ले रहे समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक - Political battle of Korba
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बेकाबू बोल, पीएम पर तंज कसने के चक्कर में बीजेपी को दे दिया बड़ा मौका - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : May 3, 2024, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details