राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. भूपेश बघेल लगातार लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव के चिखली पहुंचे, जहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में वे शामिल हुए. इसी दौरान पूर्व सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बड़ा बयान दिया है.
सीएम विष्णुदेव साय को बताया घमंडी: पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री साय के भूपेश बघेल को नानी याद दिलाने के बयान पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मुख्यमंत्री के कुर्सी में बैठे हुए चार महीने और इतना घमंड? यह तय तो जनता करती है. उन्होंने जो वादे किए थे जनता से, महिलाओं से उन्होंने ₹500 में गैस सिलेंडर देने के बात कही थी, नही मिला. जो किसानों से कहा था नगदी देंगे, एक साथ दोंगे, पंचायत में देंगे, चार महीने लग गए आपको. महिलाओं को 1 महीने में लाभ देने की बात कही थी, उसे देने में आपको चार महीने लग गए."
"जितनी योजना थी, सभी बंद हो गई, राजीव युवा मितान, गोबर खरीदी हो, बेरोजगारी भत्ता बंद हो गए और आकर यहां घमंड पूर्वक बात कर रहे हैं. यह राजनांदगांव की जनता तय करेगी कि किसका घमंड चूर होता है." - भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़