छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश बघेल का साय सरकार पर अटैक, पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप, सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल - Bhupesh Baghel attack on Sai govt

Bhupesh Baghel attack on Sai government: राजनांदगांव में चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश बघेल ने साय सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने साय सरकार पर पुरानी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है. साथ ही सुरेन्द्र दाऊ को कांग्रेस का स्लीपर सेल बताया है.

Bhupesh Baghel attack on Sai government
पुरानी योजनाओं को बंद करने का लगाया आरोप

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 8:00 PM IST

सुरेन्द्र दाऊ को बताया कांग्रेस का स्लीपर सेल

राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच लोकसभा उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को पहुंच रहे हैं. साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोल रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. साथ ही छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर योजनाएं लाने से ज्यादा योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. इसके अलावा भूपेश बघेल ने सुरेन्द्र दाऊ को लेकर कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं.

कुछ लोग कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह: दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस से राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि, "कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं, जो स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं." साथ ही भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "3 महीने में इन्होंने जो बात कही कि हम 18 लाख आवास देंगे, किसी को मिला नहीं है. उज्जवला गैस की बात आपने कही थी, ₹500 में देने की, किसी को नहीं मिला है. 1 हजार रुपए महिलाओं को देने की बात कही थी, वह 70 लाख महिलाओं को ही मिल पाया है. कई महिलाओं को नहीं मिला है. कई जगह से शिकायतें मिल रही है कि जो पेंशनधारी हैं, उनको पैसा नहीं मिल रहा है, उनका पैसा कट रहा है. कई लोगों को पुराना पेंशन भी नहीं मिला है."

साय सरकार योजनाओं को बंद कर रही सांय सांय:इसके अलावा पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि, "किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं कि किसी भी सोसाइटी में, बैंक में भी ₹20000 ही निकाल पाते हैं. कोई बोलता है 1 लाख तक की लिमिट कर दी गई है. इस प्रकार से किसान अपना ही पैसा नहीं निकल पा रहा है, जो योजनाएं हमारे समय से चल रही थी, वह सब बंद हो रहा है सांय सांय. राजीव युवा क्लब मितान बंद हो गया सांय सांय. गोबर खरीदी बंद हो गया सांय सांय. बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया सांय सांय. अन्य योजनाएं बंद हो गई. जो फटाफट बंद किया है, छत्तीसगढ़ी में उसे सांय सांय बोलते हैं."

बता दें कि अपने राजनांदगांव दौरे के दौरान पूर्व सीएम और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी ने साय सरकार पर योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही सुरेन्द्र दाऊ को कांग्रेस पार्टी का स्लीपर सेल करार दिया है.

'केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही महिलाओं की गारंटी होगी पूरी,सरोज पाण्डेय मेरे लिए सम्माननीय ' : ज्योत्सना महंत - Korba Loksabha Election 2024
मंत्री केदार कश्यप की कांग्रेस को चुनौती, बोले- "बस्तर में राहुल प्रियंका को लड़ा लें चुनाव, बीजेपी कर देगी साफ" - Kedar Kashyap Challenge Congress
रायपुर और राजनांदगांव में आईटी की रेड, रियल स्टेट से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई - IT RAID IN CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details