राजनांदगांव:लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच लोकसभा उम्मीदवार लगातार अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार को पहुंच रहे हैं. साथ ही विपक्ष पर हमला भी बोल रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया. साथ ही छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर योजनाएं लाने से ज्यादा योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. इसके अलावा भूपेश बघेल ने सुरेन्द्र दाऊ को लेकर कहा कि कुछ लोग कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं.
कुछ लोग कांग्रेस में स्लीपर सेल की तरह: दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस से राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल आज राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि, "कांग्रेस में कुछ ऐसे लोग हैं, जो स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं." साथ ही भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, "3 महीने में इन्होंने जो बात कही कि हम 18 लाख आवास देंगे, किसी को मिला नहीं है. उज्जवला गैस की बात आपने कही थी, ₹500 में देने की, किसी को नहीं मिला है. 1 हजार रुपए महिलाओं को देने की बात कही थी, वह 70 लाख महिलाओं को ही मिल पाया है. कई महिलाओं को नहीं मिला है. कई जगह से शिकायतें मिल रही है कि जो पेंशनधारी हैं, उनको पैसा नहीं मिल रहा है, उनका पैसा कट रहा है. कई लोगों को पुराना पेंशन भी नहीं मिला है."