बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रविवार को गाजियाबाद दौरे रहे. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. भाजपा परिवार बाबा साहब के दिखाएं मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहा है. वहीं, भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है. पार्टी द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया है उसे भाजपा का एक-एक सिपाही मिलकर पूरा करेगा.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा है. इसमें विकास, कल्याण और अन्य मुद्दों के रोडमैप को प्रदर्शित किया गया है. पहली बार वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत जोड़ा गया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है कि चुनाव से पहले एक घोषणा पत्र में जो भी वादे किए गए हैं उनका चुनाव जीतने पर पूरा किया गया है. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का पीएम मोदी का संकल्प है.
बता दें, हाल ही में अखिलेश यादव ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा था कि उत्तर प्रदेश में केवल एक सीट को छोड़कर इंडिया गठबंधन सभी सीटों पर जीत रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा अखिलेश यादव का आकलन गलत है. उन्होंने एक सीट बीजेपी को गलत दे दी है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया था, लेकिन हुआ क्या था. निर्णय देश की जनता को करना है.