उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU का विश्वनाथ मंदिर अब दिखेगा नया-नया; विश्वविद्यालय जल्द ही पर्यटकों को देगा ये खास सुविधाएं - BHU Vishwanath Temple

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में मौजूद सबसे ऊंची शिखर वाले विश्वनाथ मंदिर में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं. अभी यहां पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ना ही कोई व्यवस्थित शॉपिंग ब्लॉक बनाया गया है.

Etv Bharat
BHU का विश्वनाथ मंदिर अब दिखेगा नया-नया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 12:46 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मौजूद विश्वनाथ मंदिर जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगा. पूर्णोद्धार योजना के तहत विश्वविद्यालय प्रशासन यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए नई सुविधाओं का विकास करने जा रहा है, जिसके तहत पार्किंग, शॉपिंग ब्लॉक, प्रसाद वितरण समेत अलग-अलग व्यवस्थाएं की जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीपीआर तैयार करके केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को भेज दी है, जिस पर विभाग एस्टीमेट बनाने की तैयारी में जुट गया है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में मौजूद सबसे ऊंची शिखर वाले विश्वनाथ मंदिर में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं. यहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यहां पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है ना ही कोई व्यवस्थित शॉपिंग ब्लॉक बनाया गया है. सड़क किनारे वाहन खड़े होते हैं, जिस वजह से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व कर्मचारियों को दिक्कत होती है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए ये नई व्यवस्था की जा रही है.

इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो उनका कहना है कि, विश्वविद्यालय मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए परिसर के 73,087 वर्ग मीटर एरिया को रेनोवेट किया जाएगा. नए प्रस्ताव में लगभग 20 वर्ग मीटर का कार्यालय, 25 वर्ग मीटर का सीसीटीवी सिक्योरिटी रूम, 34 वर्ग मीटर में प्रसाद वितरण एरिया, 112 और 125 वर्ग मीटर में दो शू रैक स्थल बनाए जाएंगे.

परिसर में 6 स्थान पर पीने के पानी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही बैठने के लिए भी बेंच तैयार की जाएंगी. यही नहीं यात्रियों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट और दो शॉपिंग ब्लॉक भी बनाने की तैयारी है. आर्ट गैलरी में तैयार की जाएगी, ताकि यहां आने वाले पर्यटक BHU के साथ-साथ विश्वनाथ मंदिर परिसर को जान सकें और बाकायदा तमाम सुविधाओं का लाभ ले सकें.

ये भी पढ़ेंःपटरी पर उतरी यूपी की 10वीं वंदे भारत; हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना, 7 घंटे में पहुंचेगी ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details