मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर आराम से जाएं अपने घर, रेलवे की इन स्पेशल ट्रेन्स में करें रिजर्वेशन - Special Trains From Bhopal

दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व के दौरान लोगों को अपने घर जाने के लिए रेलवे ने सुविधाएं देने की तैयारी की है. इसके तहत पश्चिम मध्य रेलवे ने 40 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यहां देखिए सभी स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और फुल डिटेल्स.

Special Trains From Bhopal
पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 2:14 PM IST

भोपाल।त्यौहार का सीजन आ गया है. इसे देखते हुए रेलवे भी फॉर्म में आ गया है. रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने की तैयारी की है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे. रेलवे के अनुसार रीवा-रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के 12 ट्रिप लगेंगे. 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12.30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात्रि 21.15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इसी प्रकार 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05.10.2024 से 09.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार को रात्रि 22.15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.20 बजे रीवा पहुंचेगी. इन ट्रेनों के स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना एवं विदिशा में होंगे.

रानी कमलापति से बिहार के दानापुर को स्पेशल ट्रेन

01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26.10.2024 से 12.11.2024 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 14.25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27.10.2024 से 13.11.2024 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. इस ट्रैन का स्टॉपेज नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा है.

ALSO READ:

हेरिटेज ट्रेन से पातालपानी-कालाकुंड की मनमोहक वादियों का सुहाना सफर, रेलवे का मॉनसून ऑफर

रतलाम से कानपुर-आगरा हो या अहमदाबाद-पुणे, हर तरफ के लिए मिलेगी ट्रेन, 14 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23.10.2024 से 15.11.2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 19.35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी प्रकार 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24.10.2024 से 16.11.2024 तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबहर 11.45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात्रि 12.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा है .

Last Updated : Aug 30, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details