भोपाल।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल और भोपाल मंडल में रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण किया जाना है. इसके लिए मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के मध्य कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. यात्रियों को सलाह दिया गया है कि यात्रा पर निकलने से पहले 131 या अन्य किसी सहायता साधनों के माध्यम से ट्रेन की जानकारी जुटा ले और कंफर्म कर ही यात्रा पर निकलें. बता दें कि कुल 70 से भी अधिक ट्रेनों को उनके प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
1. गाड़ी संख्या 19341 नागदा जं.-बीना जं. एक्सप्रेस 12.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 19342 बीना जं.-नागदा जं. एक्सप्रेस 13.06.24 से 10.07.24 तक निरस्त रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 19421 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस 16/6, 23/6, 30/6 और 7/7 को निरस्त रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 19422 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस 18/6, 25/6, 2/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 19/6, 26/6 और 3/7 को निरस्त रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस 22/6, 29/6 और 6/7 को निरस्त रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना जं. एक्सप्रेस 20/6 और 27/6 को निरस्त रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 09344 पटना जं.-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 21/6 और 28/6 को निरस्त रहेगी.
9. गाड़ी संख्या 22911 इंदौर जं.-हावड़ा जं. एक्सप्रेस 27/6, 29/6, 2/7, 4/7, 6/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
10. गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा जं.-इंदौर जं. एक्सप्रेस 29/6, 1/7, 4/7, 6/7, 8/7 और 11/7 को निरस्त रहेगी.
11. गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस 5/7, 6/7, 7/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
12. गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस 6/6, 7/7, 8/7 और 10/7 को निरस्त रहेगी.
13. गाड़ी संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 1/7 और 8/7 को निरस्त रहेगी.
14. गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 2/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
15. गाड़ी संख्या 09493 अहमदाबाद जं.-पटना जं. एक्सप्रेस 23/6 और 30/6 को निरस्त रहेगी.
16. गाड़ी संख्या 09494 पटना जं.-अहमदाबाद जं. एक्सप्रेस 25/6 और 2/7 को निरस्त रहेगी.
17. गाड़ी संख्या 19608 अजमेर जं.-कोलकाता एक्सप्रेस 17/6, 24/6, 1/7 और 8/7 को निरस्त रहेगी.
18. गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-अजमेर जं. एक्सप्रेस 20/6, 27/6, 4/7 और 11/7 को निरस्त रहेगी.
19. गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 29/6 और 6/7 को निरस्त रहेगी.
20. गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 30/6 और 7/7 को निरस्त रहेगी.
21. गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर जं.-पुरी एक्सप्रेस 16/6, 23/6, 30/6 और 7/7 को निरस्त रहेगी.
22. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर जं. एक्सप्रेस 19/6, 26/6, 3/7 और 10/7 को निरस्त रहेगी.
23. गाड़ी संख्या 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21/6, 28/6 और 5/7 को निरस्त रहेगी.
24. गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 23/6, 30/6 और 7/7 को निरस्त रहेगी.
25. गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 29/6 और 6/7 को निरस्त रहेगी.
26. गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 2/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
27. गाड़ी संख्या 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 27/6 और 4/7 को निरस्त रहेगी.
28. गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 29/6 और 6/7 को निरस्त रहेगी.
29. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस 5/7, 6/7 और 9/7 को निरस्त रहेगी.
30. गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 6/7, 7/7 और 10/7 को निरस्त रहेगी.
31. गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14/6, 21/6 और 28/6 को निरस्त रहेगी.
32. गाड़ी संख्या 08476 निजामुद्दीन-पुरी एक्सप्रेस 15/6, 22/6 और 29/6 को निरस्त रहेगी.
33. गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 24/6, 1/7 और 8/7 को निरस्त रहेगी.
34. गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 26/6, 3/7 और 10/7 को निरस्त रहेगी.
35. गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 27/6 और 4/7 को निरस्त रहेगी.