भोपाल : मामला भोपाल से विदिशा रोड वाले सूखी सेवनिया पंचायत का है. इस पंचायत के गांव की सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब गांव के लोगों ने सड़क की खुदी पड़ी जगह पर बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. जिस जगह पर सड़क हुआ करती थी वहां गड्ढे और मिट्टी पड़ी हुई है. इस जगह का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक नौजवान बता रहा है कि कैसे ये सड़क गायब हुई और पूरे इलाके में मिट्टी के ढेर पड़े हैं.
नेता प्रतिपक्ष का पोस्ट- भोपाल में गायब हुई सड़क
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल विदिशा मार्ग के सुखी सेवनिया के इस वीडियो को पोस्ट किया है. सिंगार ने अपने पोस्ट में लिखा है, '' भोपाल से विदिशा वाले रोड पर सूखी सेवनिया पंचायत के गांव की सड़कों की हालत ये हो गई है कि अब लोगों ने यहां बेशर्म के झाड़ लगाने शुरु कर दिए हैं. ये करना जरुरी भी था क्योंकि सरकारी बेशर्मी जब सीमा पार करने लगे तो यही रास्ता है.''