भोपाल: देश में भारतीय जनता पार्टी दूसरे चरण का सदस्यता अभियान शुरू कर रही है. इसकी शुरुआत देशभर में प्रबुद्धजनों को जोड़ने से की जा रही है. शनिवार को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन के सभागार में मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने "आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स" के नाम से अभियान की शुरुआत की है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर और अन्य प्रोफेशन से जुड़े हुए लोगों को जोड़ा जाएगा. खास बात यह है कि ऐसे प्रबुद्धजनों को पार्टी नीतिगत निर्णयों में भी शामिल करेगी. साथ इन्हें संगठन और सरकार में भी मौका दिया जाएगा.
सरदार पटेल और अब्दुल कलाम की तरह बनें
वीडी शर्मा नेप्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि, "देश में अब्दुल कलाम और सरदार वल्लभ भाई पटेल भी प्रोफेशनल्स थे, लेकिन वो लोग भी बाद में राजनीति से जुड़े और देश को एक नई दिशा दी. भारत दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश बन सकता है. स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि आने वाले समय में भारत विश्वगुरु बनेगा. सरदार पटेल और अब्दुल कलाम इस बारे में विचार करते थे, कि कल का भारत कैसा होगा, इसका नेतृत्व कौन करेगा. इसीलिए प्रोफेशनलस को जोड़ने के बारे में जोर दिया जा रहा है. आज सरदार पटेल और अब्दुल कलाम की इच्छाओं को देश के प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं."
प्रोफेशनल्स को अपने-अपने क्षेत्रों में करना होगा काम
वीडी शर्माने कहा कि "साल 2024 के बाद देश में काफी बदलाव हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिजनेस को भी 'ईज ऑफ डूइंग' बनाया है. अब हमें 2047 तक विश्व शक्ति बनने के लिए भविष्य में स्किल्ड वर्कफोर्स की जरुरत है. इसलिए आप सब से आह्वान किया जा रहा है कि आईए भाजपा से जुड़कर देश के विकास का हिस्सा बनिए. आज हमारे देश के नौजवान दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या मेडिकल. हर क्षेत्र में भारतीयों का डंका बज रहा है. इसलिए नौजवानों से आग्रह किया जा रहा है, कि अपने देश का आगे ले जाने के बारे में विचार कीजिए. आज हमें अपने अंदर राष्ट्रवाद के विचार को जाग्रह करने की जरुरत है."