मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में गूंजेगी जूनागढ़ के शेरों की दहाड़, 16 सालों की मेहनत लाई रंग - BHOPAL VAN VIHAR REACHED 2 LIONS

भोपाल में जूनागढ़ से 2 शेर लाए जा रहे हैं. इनके आने से वन विहार में शेरों की संख्या 5 हो जाएगी.

BHOPAL VAN VIHAR REACHED 2 LIONS
वन विहार में जल्द बढ़ेगा शेरों का कुनबा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 6:00 PM IST

भोपाल: राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को जल्द ही जूनागढ़ के शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर से गिर शेरों का जोड़ा भोपाल लाया जा रहा है. शनिवार की शाम को इन दोनों शेरों के वन विहार पहुंचने की संभावना है. इन दोनों शेर की उम्र 3 से 4 साल के बीच है. इन शेरों को भोपाल लेकर आने के लिए वन विहार की एक टीम जूनागढ़ गई थी.

बांधवगढ़ के 2 बाघ भी गए गुजरात

बता दें कि गुजरात से 2 शेर मध्य प्रदेश लाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बदले एनिमल एक्स्चेंज प्रोग्राम के तहत बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भी 2 बाघों को सक्करबाग चिड़ियाघर भेजा गया है. इनमें बाघ बी-2 की उम्र 7 और बाघिन बंदनी की उम्र 6 वर्ष है. वहीं जूनागढ़ से वन विहार आने वाले शेरों की उम्र 3 से 4 वर्ष है. हालांकि, जूनागढ़ के गिर राष्ट्रीय उद्यान से शेरों को मध्य प्रदेश लाने का प्रयास बीते 16 वर्षों से हो रहा था. लेकिन अब गिर के शेरों को वन विहार लाने में सफलता मिली है.

21 दिन तक आईसोलेशन में रखेंगे

वन विहार के डिप्टी डायरेक्टर सुनील सिन्हाने बताया, "शनिवार शाम तक जूनागढ़ से 2 शेर वन विहार पहुंच जाएंगे. इन शेरों को 21 दिन तक आईसोलेशन में रखा जाएगा. इसके बाद बाड़े में छोड़ा जाएगा. जिसके बाद वन विहार में आने वाले पर्यटक इनकी अठखेलियों को देख सकेंगे. सिन्हा ने बताया कि अभी वन विहार में 3 शेर हैं. इनमें एक नर और 2 मादा हैं. अब जूनागढ़ से 2 शेर आने के बाद इनकी संख्या 5 हो जाएगी."

वन विहार में तेजी से बढ़ेगा कुनबा

वन विहार में इस समय एक नर सत्या और 2 मादा गंगा और नंदी हैं. अब शेरों का एक जोड़ा आने के बाद यहां 2 नर और 3 मादा शेर होंगे. 2 नए शेरों का जोड़ा आने के बाद ब्रीडिंग प्रोग्राम को भी बढ़ावा मिलेगा. भोपाल के वातावरण को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वन विहार में शेरों का कुनबा तेजी से बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details