भोपाल: राजधानी के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों को जल्द ही जूनागढ़ के शेरों की दहाड़ सुनने को मिलेगी. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जूनागढ़ के सक्करबाग चिड़ियाघर से गिर शेरों का जोड़ा भोपाल लाया जा रहा है. शनिवार की शाम को इन दोनों शेरों के वन विहार पहुंचने की संभावना है. इन दोनों शेर की उम्र 3 से 4 साल के बीच है. इन शेरों को भोपाल लेकर आने के लिए वन विहार की एक टीम जूनागढ़ गई थी.
बांधवगढ़ के 2 बाघ भी गए गुजरात
बता दें कि गुजरात से 2 शेर मध्य प्रदेश लाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बदले एनिमल एक्स्चेंज प्रोग्राम के तहत बांधवगढ़ नेशनल पार्क से भी 2 बाघों को सक्करबाग चिड़ियाघर भेजा गया है. इनमें बाघ बी-2 की उम्र 7 और बाघिन बंदनी की उम्र 6 वर्ष है. वहीं जूनागढ़ से वन विहार आने वाले शेरों की उम्र 3 से 4 वर्ष है. हालांकि, जूनागढ़ के गिर राष्ट्रीय उद्यान से शेरों को मध्य प्रदेश लाने का प्रयास बीते 16 वर्षों से हो रहा था. लेकिन अब गिर के शेरों को वन विहार लाने में सफलता मिली है.