भोपाल।ट्रिपल तलाक को लेकर कानून बनने के बाद भी तलाक के मामलों में कमी नही आ रही है. तीन तलाक का एक मामला भोपाल से सामने आया है. ग्रामीण थाना इंटखेड़ी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम का मामला दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से प्रताड़ित होकर वह अपने मायके में रह रही थी. इस दौरान पति ने उसे वीडियो कॉल किया और तीन तलाक कहकर संबंध विच्छेद कर दिए.
6 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला के पति व ससुराल पक्ष खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शरू कर दी है. भोपाल के ईंटखेड़ी थाने के थाना प्रभारी दुर्जन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, ''थाना क्षेत्र के अचारपुरा गाँव में रहने वाली 25 साल की बबली का मुस्लिम रीति रिवाज से करीब छह साल पहले सीहोर निवासी इरफान से निकाह हुआ था. निकाह के बाद वह पति और ससुराल पक्ष के साथ सीहोर में रह रही थी. महिला और इरफान का पांच साल का बच्चा भी है पति इरफान मजदूरी करता है.''