भोपाल। किसी हिंदी फिल्म की तरह देखिए तो कुल 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में एक्शन रोमांच और सस्पेंस सब कुछ मौजूद है. बायसन और बाघ की दुश्मनी सांप नेवले की तरह चर्चित तो नहीं. लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रह रहे तीन बरस के बाघ ने बायसन को सात प्रयास के बाद ना सिर्फ गिराया बल्कि मार भी डाला. तो 36 सेकेण्ड के वीडियो में बाघ का साहस भी और समय रहते कर ली गई संभाल भी. बायसन कि दबगंई भी दिखाई देती है और बाघ पर उसका दबाव भी. वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढई का है, जहां बायसन और बाघ के बीच की दिलचस्प शह और मात है.
बाघ का आगे आना....और लौट जाना
किसी युद्ध का नियम क्या होता है, इस 36 सेकेण्ड के वीडियो से समझिए. बाघ का एक एक एक्शन बताता है कि कहां चुनौती स्वीकार करनी है..कहां बढ़ना है और कहां उस पार से चुनौती मिलते ही लौट जाना है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 36 सेकेण्ड के इस वीडियो में बाघ पहले बायसन की तरफ बढ़ता दिखाई देता है...लेकिन बायसन के आगे आते ही कदम पीछे खींच लेता है. लौटता तो है बाघ लेकिन फिर हिम्मत जुटाता है. हौले हौले बायसन के नजदीक जाता है, फिर बायसन उछल कर बताता है कि बाघ होगे जंगल के राजा लेकिन कायदे में रहो. और बाघ बायसन के तेवर भांप कर सरपट लौट जाता है.