भोपाल।वन मेला में आए आर्युवेदाचार्य श्याम सिंह सोलंकी ईटीवी भारत से बातचीत में एक एक जड़ी दिखाते हैं और उसके गुण भी बताते हैं. जड़ जैसी जड़ी है शतावरी, जिसे सहस्त्र मूली भी कहते हैं. सोलंकी बताते हैं कि ये महारसायन मानी जाती है आर्युवेद में. बच्चों की ग्रोथ के लिए ये बेहद काम की है. डिलेवरी के बाद जिन माताओं को दूध नही आता, उसमें भी ये कारगर है. महिलाओं के लिए शरीर को भी बल देती है ये जड़ी.
सत्यानाशी किसका सर्वनाश करती है
स्वर्ण छिरी नाम की जड़ी, जिसे सत्यानाशी भी कहते हैं. सोलंकी बताते हैं कि चर्म रोगों में कारगर इस जड़ी का इस्तेमाल किसी भी तरह के चर्म रोग के लिए लाभदायक है. इस जड़ी का दूध पीले रंग का निकलता है. अगर इसकी डंडी को तोड़कर इसे सुबह काजल की थरह आंख में फिराएं तो आंखों की रोशनी बढ़ जाती है.