भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अब तक कांग्रेस छोड़ने वाले बड़े नेताओं की फेहरिस्त जारी की है. शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस के एक दर्जन से ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी छोड़ चुके हैं और यह इसलिए है कि कांग्रेस में ना तो दिशा है और न ही दृष्टि.
न सेना बची और ना सेनापति
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल व सोनिया गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का सेनापति खुद भ्रमित है. राहुल गांधी ऐसे कप्तान हैं जिन्हें यह पता ही नहीं कि कब क्या करना चाहिए. कांग्रेस ऐसा दल बन गई है जिसके पास न तो अब सेना बची है और ना सेनापति. सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और बाकी बड़े नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहते.
कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, ' सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. बैक डोर से उनकी राज्यसभा में एंट्री हुई है, अब इसके सर्वोच्च नेता का ही आत्मविश्वास हिल गया हो उस पार्टी का क्या होगा यह कल्पना की जा सकती है. 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और अमेठी से खुद राहुल गांधी चुनाव हार गए थे. इतिहास देखें तो एक के बाद एक लगभग 50 चुनाव कांग्रेस ने हारे हैं. 2013 और 14 के बाद कई मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस छोड़ दी कई जगह उनका चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे.