भोपाल:सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. वीडी शर्मा ने मंगलवार को बीजेपी कार्यालय में उन्हें सदस्यता दिलाई. इस दौरान उनके साथ समाज के 50 कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की. हीरालाल श्रीवास ने कहा, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी का मेंबर बनने का फैसला लिया है.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए
बता दें कि हीरालाल श्रीवास सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से जुड़े थे. उन्हें संगठन में महामंत्री बनाया गया था. श्रीवास ने बताया कि "बीते 40 सालों से वो सेन समाज की सेवा कर रहे हैं. रिटायर होने के बाद कुछ दोस्तों ने उनको बहका दिया था. उनके कहने पर कांग्रेस में चले गए थे. लेकिन अब भाजपा ज्वाइन कर अपनी गलती सुधार रहे हैं."
वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता (ETV Bharat) वीडी शर्मा ने कि शत प्रतिशत मतदान की अपील
खजुराहो सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्माने कहा, "मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा में उपचुनाव है. दोनों ही सीटों पर सोमवार शाम से चुनाव प्रचार थम गया है. बुधवार को दोनों जगह पर मतदान है. इसमें सिर्फ एक दिन बचा है. मैं दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में महिला व पुरुष बाहर निकलें और अपने मताधिकार का शत प्रतिशत प्रयोग करें."
मामा, मोहन और मुन्ना भैया के लिए उपचुनाव की जीत क्यों जरूरी? एमपी में कल उपचुनाव की वोटिंग
मोहन यादव ने बताया- BJP कैसे जीतेगी बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव
मिस्ड कॉल कराकर दिलाई गई सदस्यता
भाजपा कार्यालय में सेन समाज के लोगों को पार्टी के टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल कराकर सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान उनका गमछा पहना कर स्वागत भी किया गया. वीडी शर्मा ने हीरालाल श्रीवास का मुंह मीठा कराते हुए पुष्पगुच्छ देकर पार्टी में स्वागत किया.