मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश का रेलवे नेटवर्क डेनमार्क से हुआ बड़ा, मिली 14745 करोड़ रुपए की सौगात - MADHYA PRADESH RAILWAY PROJECTS

केंद्र सरकार मध्यप्रदेश पर मेहरबान, इस बार के रेलवे बजट में मध्यप्रदेश को उम्मीद से ज्यादा मिला है. कई स्टेशन एयरपोर्ट के माफिक बनेंगे.

MADHYA PRADESH RAILWAY PROJECTS
अब मध्यप्रदेश का रेलवे नेटवर्क डेनमार्क से भी बड़ा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 12:20 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 12:44 PM IST

जबलपुर: इस बार रेलवे बजट में मध्य प्रदेश के लिए 14,745 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया है. इस फंड से मध्य प्रदेश के 5 बड़े रेलवे स्टेशन और 80 छोटे रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदल जाएगी. मध्यप्रदेश में रेलवे 3772 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर सेफ्टी कवच लगाएगा. इसके साथ ही रेलवे की कई परियोजनाओं को पंख लगेंगे. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने मध्यप्रदेश को मिली सौगातों पर प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का आभार माना है.

मध्य प्रदेश में 1.08 लाख करोड़ का निवेश कर रहा रेलवे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवने बताया "मध्य प्रदेश अकेला रेलवे लाइन के मामले में डेनमार्क जैसे देश से आगे निकल गया है. मध्य प्रदेश में बीते 10 सालों में 2500 किलोमीटर रेल ट्रैक बिछाया गया है. रेलवे केवल मध्य प्रदेश में 1.08 लाख करोड़ का निवेश कर रहा है. मध्य प्रदेश के 80 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिन पर कुल 2,708 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा इंदौर, खजुराहो, ग्वालियर, सतना और जबलपुर जैसे रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प के लिए भी 1950 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहे हैं. इन रेलवे स्टेशनों को भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी है."

रेलवे ट्रैक पर लगेंगे सेफ्टी कवच

नए बजट में 3572 किलोमीटर ट्रैक पर सेफ्टी कवच लगाया जा रहा है. बता दें कि रेलवे की कवच प्रणाली बहुत शानदार है. इसकी मदद से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. कवच प्रणाली के तहत रेलवे ट्रैक पर आप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के साथ ही टॉवर लगाए जाते हैं. डेटा सेंटर की मदद से आरएफआईडी डिवाइस इस प्रकार से काम करता है कि ट्रेन एक्सीडेंट आशंका 90 से 95 फीसदी तक कम हो जाती है. एक्सीडेंट होने की स्थिति में ट्रेन अपने आप खड़ी हो जाती है. खराब मौसम होने पर भी ट्रेनों का संचालन सेक्योर हो जाता है. रेल मंत्री के अनुसार मध्य प्रदेश में फिलहाल रेलवे स्टेशनों पर 69 लिफ्ट, 41 एस्केलेटर एवं 408 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई कि सुविधा दी जा रही है.

मध्यप्रदेश में रेलवे के 31 प्रोजेक्ट बदल देंगे तस्वीर

केंद्रीय रेल बजट में मध्यप्रदेश को 31 नई रेल परियोजनाओं की गिफ्ट मिला है. डीआरएम भोपाल के अनुसार रेलवे इटारसी से खंडवा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन बिछाई जाएगी. जिससे मुंबई-दिल्ली मार्ग में ट्रेन 160 किलोमीटर प्रतिघंटा से दौड़ेगी. इसके अलावा रेलवे ये भी कोशिश कर रहा है पूरे मध्यप्रदेश में रेलवे ट्रैक का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाए. इसके लिए रेलवे क्लीन एनर्जी के रूप में न्यूक्लियर एनर्जी को बढ़ावा देने की ओर कदम बढ़ा रहा है.

Last Updated : Feb 4, 2025, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details