भोपाल।झाबुआ के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में 8 साल की बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात से हड़कंप है. स्कूल में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता मुकेश नायक ने आरोप लगाया "ऐसी चर्चा है कि संबंधित स्कूल के बीजेपी के एक मंत्री के साथ व्यापारिक संबंध हैं और आरोपी भी बीजेपी से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने सरकार से 7 दिन में निष्पक्ष जांच की मांग की है."इस मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर पूरी मामले की रिपोर्ट मांगी है.
कांग्रेस ने पूछा - क्यों नहीं चला बुलडोजर
कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने कहा "भोपाल के निजी स्कूल के छात्रावास में 8 साल की बच्ची के साथ जैसा कृत्य हुआ है, वह बेहद दर्दनाक है. नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश ऐसी घटनाओं में नंबर 1 है. प्रदेश सरकार के रहते जिस तरह से बच्चियां व महिलाएं असुरक्षित हैं, वह चिंता की बात है. हाल ही में झाबुआ में ऐसी ही घटना हुई है. आमतौर पर ऐसी घटनाओं में सरकार आरोपियों के घर पर तत्काल बुलडोजर चलवा देती है, लेकिन झाबुआ जिले में हुई घटना के तार बीजेपी नेता के रिश्तेदारों से जुड़े हैं. इसलिए इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया."
ये खबरें भी पढ़ें... |