भोपाल।आजकल बच्चे भी नशे का शिकार होने लगे हैं. 15 से 18 साल की उम्र में कुछ किशोर सिगरेट के साथ ही शराब पीना शुरू कर देते हैं. भोपाल में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल का बेटा सिगरेट के साथ ही शराब का आदी हो गया. नशा करने के लिए वह चोरी भी करने लगा. परेशान होकर कांस्टेबल पिता बच्चे को लेकर चाइल्ड हेल्पलाइन के पास पहुंचे. अब चाइल्ड वेलफेयर कमेटी उसे विभिन्न एक्टिविटी में जोड़कर नशे से दूर करने का प्रयास कर रही है.
बीते 2 साल से शराब के साथ सिगरेट का आदी
भोपाल में बच्चों के लिए काम करने वाली चाइल्ड हेल्पलाइन से पुलिस विभाग में पदस्थ एक सिपाही ने मदद मांगी. क्योंकि वह इतनी कम उम्र में नशे का आदी हो चुका है. इसके लिए वह घर में चोरी भी करने लगा था. बच्चे के पिता पुलिस विभाग में हैं और उनकी तैनाती भोपाल के बाहर है. उसका परिवार भोपाल में ही रहता है. पिता ने बताया कि उसका बेटा बीते दो साल से शराब पी रहा है. बालक का कहना है कि उसकी नशे की लत सिगरेट से शुरू हुई थी. इसके बाद उसने हर प्रकार का नशा करने की कोशिश की. हालांकि अभी उसे इसका मौका नहीं मिला है.