मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी ने मध्य प्रदेश को दी 17 हजार करोड़ की सौगात, बोले-जिन्हें कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूछता है - एमपी को 17 हजार करोड़ की सौगात

Viksit Bharat Viksit MP Program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मध्यप्रदेश में ₹17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता उनको मोदी पूछता है.

modi gave 17000 crore to mp
एमपी को 17 हजार करोड़ की सौगात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 6:58 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को आज गुरुवार को ₹17,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं मिली हैं. इनमें पेयजल और सिंचाई की परियोजनाओं सहित सड़क, रेल, खेल परिसर, सामुदायिक सभागार और उद्योगों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. पीएम मोदी ने वर्चुअली इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान हितग्राहियों से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''बीजेपी सरकार और कांग्रेस सरकार में क्या अंतर हो सकता है, इसका उदाहरण सिंचाई परियोजना है. हमने 90 लाख हेक्टर जमीन को सिंचाई से जोड़ा. हम भंडारण को बढ़ा रहे हैं.

गरीब को हर मुसीबत से बचाना मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि ''समस्त जिलों में स्वामित्व योजना के तहत गांवों को गांवों से जोड़ा जाएगा. गरीब को हर मुसीबत से बचाना है मोदी की गारंटी है. अबकी बार 400 पार, ये जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही संभव होगा. हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है. विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए डबल इंजन सरकार खेती, उद्योग, पर्यटन इन तीनों पर बहुत बल दे रही है. सिंचाई के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में हम एक नई क्रांति होते देख रहे हैं. केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों का जीवन बदलने वाला है.''

PM मोदी ने आगे कहा कि ''हमारे लिए सरकार बनाना, देश बनाने का माध्यम है, यही हम मध्यप्रदेश में भी देख रहे हैं. आज भी विकास के लिए उमंग और उत्साह देख रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम हो और 200 से ज्यादा स्थानों से 15 लाख से अधिक लोग जुड़े हों, यह घटना सामान्य नहीं है, मध्यप्रदेश की जनता के इस प्यार को नमन करता हूं, इस आशीर्वाद को प्रणाम करता हूं. मोदी की गारंटी थी कि माताओं और बहनों के जीवन से हर असुविधा, हर कष्ट को दूर करने का ईमानदार प्रयास करूंगा. इस गारंटी को मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है.

एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब

पीएम मोदी ने कहा कि ''बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूछता है. देश में पारंपरिक काम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जिम्मा भी मोदी ने उठा लिया है. मैं देश-दुनिया में आपकी कला एवं कौशल का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा.''

चारों तरफ़ एक ही बात 'अबकी बार 400 पार'

पीएम मोदी ने कहा कि ''आज चारों तरफ़ एक ही बात सुनाई देती है अबकी बार 400 पार. पहली बार ऐसा हुआ है कि जनता ने ख़ुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है. ये नारा BJP ने नहीं बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है, साथियों हमारे लिए यह सिर्फ़ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य ऐसा नहीं है, हम तीसरी बार देश को बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतार रहे हैं, हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है हमारे लिए सरकार बनाना देश बनाने का माध्यम है.

भारत तभी विकसित होगा जब राज्य विकसित होंगे

प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आज इस संकल्प से मध्यप्रदेश जुड़ रहा है, कल से ही एमपी में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू हो रहा है ये हमारे लिए गौरवशाली विरासत है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए महत्व का केंद्र थी, लेकिन काल के प्रभाव में उसे भुला दिया गया. अब एक बार फिर उज्जैन में काल चक्र बदल रहा है और विक्रम वैदिक घड़ी की स्थापना हो रही है. बिजली सड़क रेल खेल परिसर सामुदायिक परिसर और अन्य उद्योगों से जुड़े 17000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स मिले हैं.

ये हम मध्यप्रदेश में भी देख रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि ''आपने हमें 2 दशकों से एमपी में आशीर्वाद दिया है, 2 महीने की सरकार में भी साफ आपने विकास देखा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में 15 लाख से ज्यादा लोगों का जुड़ना इस बात का ही उद्धरण है. विकसित राज्य से विकसित भारत अभियान में आज एमपी के भाई बहनों के साथ जुड़ रहे हैं. सिंचाई के क्षेत्र में हम मध्यप्रदेश में क्रांति होते हुए देख रहे हैं. केन बेतवा से बुंदेलखंड के हजारों किसानों के चेहरों पर खुशी है. बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर है ये साफ दिखाई देती है. बीते 10 साल की सरकार में 90 लाख हैक्टेयर खेती को हमारी सरकार ने सिंचाई से जोड़ा है जो 10 साल पहले से दो गुना है, बीजेपी की डबल इंजन सरकार ऐसे ही डबल स्पीड से विकास कर रही है. ये परियोजनाएं लोगों के जीवन का आसान बनाएगी , यहाँ निवेश की नई संभावनाएं खुल रही है.

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला

PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस की सरकारों ने हमारी पारंपरिक ताकतों को बर्बाद कर दिया. आज हमारी सरकार में स्वरोजगार के लिए काम हो रहे हैं. देश की पारंपरिक खिलौना बनाने की कला एक समय विलुप्त रही थी, लेकिन आज हमारे स्वदेशी निर्मित खिलौने निर्यात हो रहे हैं, खिलौना का जितना हम आयत 10 साल पहले करते थे आज उसे ज्यादा निर्यात कर रहे हैं. एमपी के सभी 55 जिलों में साइबर तहसील से जोड़ा जा रहा है.''

17 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

- 5512.11 करोड़ रुपये की लागत से अपर नर्मदा परियोजना एवं राघवपुर, बसानिया 2 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं का भूमिपूजन किया.
- 762.93 करोड रुपये की लागत से 6 अति उच्चदाब विद्युत उपकेंद्रों का भूमिपूजन.
- 939 करोड रुपये की लागत से 16 नगरी निकायों की जलप्रदाय परियोजना का भूमिपूजन एवं शिलान्यास.
- 29 संसदीय क्षेत्र में 3890 करोड रुपये की लागत के आधार संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास.
- 222.81 करोड़ रुपये की लागत से मेगा लेदर, फुटवेयर और सहायक सामग्री क्लस्टर, मुरैना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया.
- 186.70 करोड़ रुपये की लागत से प्लग एंड प्ले पार्क इंदौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन.
- 99.14 करोड रुपये की लागत से औद्योगिक क्षेत्र मंदसौर ( जग्गीखेडी फेस-2) जिला मंदसौर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन.
- 93 करोड़ रुपये की लागत से पीथमपुर सेक्टर 1,2,3 एवं एसईजेड 1,2 मैं अधोसंरचना उन्नयन कार्य का भूमिपूजन.
- 111 करोड़ रुपये की लागत से बढ़नी नगर की एकीकृत विकास योजना का भूमिपूजन.
- 527 करोड रुपये की लागत के 5 मार्ग एवं रिडेंसिफिकेशन के तहत 111 करोड रुपए के भावनाओं का भूमिपूजन.
- 809.67 करोड रुपये की लागत की आंवलिया एवं पारसडोह 2 मध्यम सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण.
- 723.50 करोड रुपये की लागत से जयंत ओसीपी सीएचपी- साइलो (15 एमटीपीए) एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन.
- 670.19 करोड़ रुपये लागत की दूधीचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो (10 एमटीपीए), एनसीएल सिंगरौली का उद्घाटन.
- 93 करोड़ रुपये की लागत से खरगोन जलप्रदाय परियोजना का लोकार्पण किया.
- पोवारखेड़ा - जुझारपुर- अप दिशा में एकल लाइन फ्लाई ओवर का लोकार्पण.
- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जाखलौन एवं धौर्रा- आगासोद तीसरी रेल लाइन का लोकार्पण.
- सुमावली-जौरा अलापुर रेल लाइन आमान परिवर्तन का लोकार्पण.

Also Read:

उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी तैयार, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

एमपी के 33 रेलवे स्टेशनों की चमकी किस्मत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

पीएम मोदी एमपी के झाबुआ पहुंचे, दी 7550 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

मध्यप्रदेश के जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ

सीएम मोहन यादव ने कहा ''पीएम मोदी के माध्यम से मध्यप्रदेश को कृषि, सिंचाई से लेकर विकास तक की कई सौगातें मिलीं हैं. आज पीएम मोदी की मौजूदगी में बिजली, पानी, सड़क बायपास से लेकर कई ग्रामीण विकास के नवाचार एमपी को मिलें. महाकाल लोक के साथ हमने धार्मिक पर्यटन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी पर्यटन को बढ़ाने का भी काम किया है. 2000 साल पहले सम्राट विक्रमादित्य का सुशासन दुनिया ने देखा, अब पीएम मोदी के जरिए दुनिया भारत में एक बार फिर सुशासन देख रहा है. मध्यप्रदेश में डबल इंजन की सरकार एक के बाद एक विकास के नये सोपान स्थापित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details