भोपाल।मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को आज गुरुवार को ₹17,000 करोड़ की विकास परियोजनाएं मिली हैं. इनमें पेयजल और सिंचाई की परियोजनाओं सहित सड़क, रेल, खेल परिसर, सामुदायिक सभागार और उद्योगों से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं. पीएम मोदी ने वर्चुअली इन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान हितग्राहियों से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ''बीजेपी सरकार और कांग्रेस सरकार में क्या अंतर हो सकता है, इसका उदाहरण सिंचाई परियोजना है. हमने 90 लाख हेक्टर जमीन को सिंचाई से जोड़ा. हम भंडारण को बढ़ा रहे हैं.
गरीब को हर मुसीबत से बचाना मोदी की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि ''समस्त जिलों में स्वामित्व योजना के तहत गांवों को गांवों से जोड़ा जाएगा. गरीब को हर मुसीबत से बचाना है मोदी की गारंटी है. अबकी बार 400 पार, ये जनता जनार्दन के आशीर्वाद से ही संभव होगा. हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है. विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए डबल इंजन सरकार खेती, उद्योग, पर्यटन इन तीनों पर बहुत बल दे रही है. सिंचाई के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में हम एक नई क्रांति होते देख रहे हैं. केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड के लाखों परिवारों का जीवन बदलने वाला है.''
PM मोदी ने आगे कहा कि ''हमारे लिए सरकार बनाना, देश बनाने का माध्यम है, यही हम मध्यप्रदेश में भी देख रहे हैं. आज भी विकास के लिए उमंग और उत्साह देख रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम हो और 200 से ज्यादा स्थानों से 15 लाख से अधिक लोग जुड़े हों, यह घटना सामान्य नहीं है, मध्यप्रदेश की जनता के इस प्यार को नमन करता हूं, इस आशीर्वाद को प्रणाम करता हूं. मोदी की गारंटी थी कि माताओं और बहनों के जीवन से हर असुविधा, हर कष्ट को दूर करने का ईमानदार प्रयास करूंगा. इस गारंटी को मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास किया है.
एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब
पीएम मोदी ने कहा कि ''बीते 10 वर्षों में पूरे विश्व में भारत की साख बहुत अधिक बढ़ी है. आज अधिक से अधिक लोग भारत आना चाहते हैं. लोग भारत आएंगे, तो मध्यप्रदेश आना बहुत स्वाभाविक है, क्योंकि एमपी तो अजब है, एमपी तो गजब है. जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूछता है. देश में पारंपरिक काम से जुड़े साथियों की मेहनत का प्रचार करने का जिम्मा भी मोदी ने उठा लिया है. मैं देश-दुनिया में आपकी कला एवं कौशल का प्रचार कर रहा हूं और करता रहूंगा.''
चारों तरफ़ एक ही बात 'अबकी बार 400 पार'
पीएम मोदी ने कहा कि ''आज चारों तरफ़ एक ही बात सुनाई देती है अबकी बार 400 पार. पहली बार ऐसा हुआ है कि जनता ने ख़ुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है. ये नारा BJP ने नहीं बल्कि देश की जनता जनार्दन का दिया हुआ है, साथियों हमारे लिए यह सिर्फ़ तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य ऐसा नहीं है, हम तीसरी बार देश को बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतार रहे हैं, हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है हमारे लिए सरकार बनाना देश बनाने का माध्यम है.
भारत तभी विकसित होगा जब राज्य विकसित होंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''आज इस संकल्प से मध्यप्रदेश जुड़ रहा है, कल से ही एमपी में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू हो रहा है ये हमारे लिए गौरवशाली विरासत है. बाबा महाकाल की नगरी कभी पूरी दुनिया के लिए महत्व का केंद्र थी, लेकिन काल के प्रभाव में उसे भुला दिया गया. अब एक बार फिर उज्जैन में काल चक्र बदल रहा है और विक्रम वैदिक घड़ी की स्थापना हो रही है. बिजली सड़क रेल खेल परिसर सामुदायिक परिसर और अन्य उद्योगों से जुड़े 17000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स मिले हैं.
ये हम मध्यप्रदेश में भी देख रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि ''आपने हमें 2 दशकों से एमपी में आशीर्वाद दिया है, 2 महीने की सरकार में भी साफ आपने विकास देखा है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रहे कार्यक्रम में 15 लाख से ज्यादा लोगों का जुड़ना इस बात का ही उद्धरण है. विकसित राज्य से विकसित भारत अभियान में आज एमपी के भाई बहनों के साथ जुड़ रहे हैं. सिंचाई के क्षेत्र में हम मध्यप्रदेश में क्रांति होते हुए देख रहे हैं. केन बेतवा से बुंदेलखंड के हजारों किसानों के चेहरों पर खुशी है. बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर है ये साफ दिखाई देती है. बीते 10 साल की सरकार में 90 लाख हैक्टेयर खेती को हमारी सरकार ने सिंचाई से जोड़ा है जो 10 साल पहले से दो गुना है, बीजेपी की डबल इंजन सरकार ऐसे ही डबल स्पीड से विकास कर रही है. ये परियोजनाएं लोगों के जीवन का आसान बनाएगी , यहाँ निवेश की नई संभावनाएं खुल रही है.