मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आसमान पर टिका लीजिए नजर, आज है ग्रहों का महाकुंभ, एक सीध में दिखेंगे 6 ग्रह - 6 PLANETS IN A STRAIGHT LINE

21 जनवरी को आकाश में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. सूर्यास्त के बाद पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक लाइन में दिखेंगे.

PLANETS PARADE 2025
एक सीध में दिखेंगे 6 ग्रह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 5:28 PM IST

भोपाल: एक महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है. दूसरा आकाशीय कुंभ आज (मंगलवार) देखने को मिलेगा. सौर परिवार के तीसरे ग्रह पृथ्वी से 6 ग्रहों की कतार आकाश में देखी जा सकेगी. आकाश के पूर्वी हिस्से में मंगल ग्रह, तो आप जहां खड़े होंगे आपके सिर के ठीक ऊपर बृहस्पति और यूरेनस होंगे. जबकि, नेपच्यून शुक्र और शनि भी होंगे. ग्रहों के कुंभ के ये नज़ारे आप खुली आंखों से देख सकेंगे. जिसमें मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेप्चूयन एक कतार में खड़े होंगे. हांलाकि, यूरेनस और नेप्च्यून क देखने के लिए टेलीस्कोप की मदद लेनी पड़ेगी.

आसमान में होगा ग्रहों का महाकुंभ

21 जनवरी का ये दिन खास है. खास होने की वजह ये है कि सूर्यास्‍त के बाद आकाश में पूर्व से पश्चिम तक सौरमंडल के 6 ग्रह एक लाइन में खड़े दिखेंगे. नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि "पूर्वी आकाश में मंगल फिर उसके बाद बृहस्‍पति, यूरेनस होंगे. वहीं, पश्चिमी आकाश में नेप्‍च्‍यून, शुक्र और शनि दिखाई देंगे. खास बात ये है कि ग्रहों के कुंभ के नजारे में आप खाली आंखों से मंगल, बृहस्‍पति, शुक्र और शनि को तो देख पायेंगें. यूरेनस और नेप्‍च्‍यून को देखने के लिये टेलिस्‍कोप की मदद लेनी होगी. सारिका ने बताया कि सौरमंडल के पहले ग्रह बुध को आप इस कतार में नहीं देख पाएंगे. लेकिन फरवरी में ये कमी भी पूरी हो जाएगी. फरवरी माह में आप सभी ग्रहों को एक साथ देख सकेंगे."

आकाश में दिखेगी 6 ग्रहों की कतार (ETV Bharat)

ग्रह की ये परेड कब कब होती है

क्‍या यह दुर्लभ घटना है – विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि "सोशल मीडिया में इस घटना को बढ़ा–चढ़ा कर बताया जाता है. ग्रहों की परेड आम तौर हर कुछ साल में होती रहती है. लेकिन इनका समय बदलता रहता है. भारत के आकाश के लिये यह शाम को दिख रही है, इसलिये महत्‍वपूर्ण है. इसमें भी ग्रह आपस में सट नहीं जायेंगे, बल्कि 180 डिग्री के आकाश में एक कतार में रहेंगे. यह इन ग्रहों को पहचानने और जानने का मौका रहता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details