भोपाल।पेटा (PETA) इंडिया के कैंपेन के कोऑर्डिनटोर अथर्व देशमुख ने कहा, "हर साल, लाखों कुत्ते और बिल्लियां सड़कों पर पीड़ित होते हैं या पशु आश्रयों में मर जाते हैं क्योंकि उन्हें एक प्यारभरा घर नहीं मिल पाता है. PETA इंडिया सभी से कुत्तों और बिल्लियों का बंध्याकरण (नसबंदी) कराने का आग्रह करता है. यदि आप अपने परिवार में कुत्ते या बिल्ली का स्वागत करने पर विचार कर रहे हैं तो इन्हें खरीदने के बजाय किसी बेघर जानवर को गोद लें". भारत में अनगिनत कुत्ते और बिल्लियां सड़कों पर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनमें से कई पशुओं को रोज़ भुखमरी का सामना करना पड़ता है. लोगों द्वारा मारा-पीटा जाता है या मौत के घाट उतारा जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत में अनुमानित 80 मिलियन कुत्ते सड़कों पर
इन पशुओं को चलती सड़क पर गाड़ी से चोट लगने का ख़तरा बना रहता है, या यह अन्य तरीकों से दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं. इनमें से कई पशुओं को अच्छे घरों की कमी के कारण पशु आश्रयों में भेज दिया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति पशु बिक्री दुकानों से या किसी ब्रीडर से कुत्ते या बिल्ली को खरीदता है तो किसी बेघर पशु को उसका घर मिलने का अवसर समाप्त हो जाता है. अग्रणी पशु कल्याण विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में अनुमानित 80 मिलियन कुत्ते और बिल्लियां अपना जीवन सड़कों पर बिता रहे हैं.