भोपाल: भोपाल नगर निगम आयुक्त इन दिनों सुबह के समय सफाई व्यवस्था का रोजाना निरीक्षण करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं. लेकिन मैदानी अमला सफाई स्तर बेहतर करने की बजाए दिनों दिन कामकाम में ढिलाई बरत रहा है. इससे नाराज होकर शनिवार को नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने सफाई व्यवस्था से जुड़े एचओ, एएचओ, वार्ड दरोगा, सफाई के नोडल अधिकारी और सुपरवाइजर पर कार्रवाई की है. आयुक्त ने दो एचओ राकेश शर्मा, राजीव सक्सेना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं एएचओ वासुदेव उदेनिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसी तरह तीन वार्ड दरोगाओं का 15 दिन का वेतन काटा गया है. वहीं, एक सुपरवाइजर को भी यही सजा मिली है.
वार्ड 60 का दरोगा निलंबित
कमिश्नर ने वार्ड 60 के दरोगा को निलंबित कर दिया है, तो वहीं वार्ड 60 के सफाई नोडल बनाए गए केसी गुप्ता को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल आयुक्त ने शनिवार को जब सफाई व्यवस्था के निरीक्षण की शुरुआत वार्ड 60 से की गई तो, निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई. जिसके बाद कर्मचारियों के खिलाफ कचरे/ग्रीन वेस्ट में आग जलाए जाने, कार्य में लापरवाही बरतने, बार-बार दिए जा रहे निर्देशों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई है.