भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकार कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली के पहले वेतन भुगतान करने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को भी अग्रिम भुगतान किए जाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते वित्त विभाग एडवांस सैलरी का बजट जारी कर देगा. गौरतलब है कि इस बार दीपावली महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को है. इसे देखते हुए तमाम कर्मचारी संगठनों ने सरकार से अक्टूबर माह के वेतन का अग्रिम भुगतान करने की मांग है.
आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश
प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली के पहले अक्टूबर माह का वेतन मिल जाएगा. मध्यप्रदेश में तकरीबन 45 हजार कर्मचारी आउटसोर्स पर हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इसे लेकर आदेश दे दिए हैं. कंपनी ने आदेश में कहा, '' सभी क्षेत्र और वृत्त के अंतर्गत काम करने वाले सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले भुगतान किया जाए.'' इसे लेकर सभी सेवा प्रदाता एजेंसियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. आमतौर पर आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन 10 तारीख को आता है. वहीं इस फैसले से प्रदेश के 45 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
Read more- |