मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का अक्टूबर ऑफर, DA से पहले कर्मचारियों की एडवांस दिवाली सैलरी धमाका

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार दिवाली पर एडवांस सैलरी देगी. महंगाई भत्ते यानि DA से पहले अक्टूबर के इस हफ्ते बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर होगा.

MP GOVT DIWALI SALARY DATE
कर्मचारियों के एडवांस वेतन पर हो गया फैसला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 5:25 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश के सरकार कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली के पहले वेतन भुगतान करने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को भी अग्रिम भुगतान किए जाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि अगले हफ्ते वित्त विभाग एडवांस सैलरी का बजट जारी कर देगा. गौरतलब है कि इस बार दीपावली महीने के आखिरी दिन 31 अक्टूबर को है. इसे देखते हुए तमाम कर्मचारी संगठनों ने सरकार से अक्टूबर माह के वेतन का अग्रिम भुगतान करने की मांग है.

आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन देने के आदेश

प्रदेश की बिजली कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को दीपावली के पहले अक्टूबर माह का वेतन मिल जाएगा. मध्यप्रदेश में तकरीबन 45 हजार कर्मचारी आउटसोर्स पर हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने इसे लेकर आदेश दे दिए हैं. कंपनी ने आदेश में कहा, '' सभी क्षेत्र और वृत्त के अंतर्गत काम करने वाले सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले भुगतान किया जाए.'' इसे लेकर सभी सेवा प्रदाता एजेंसियों को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. आमतौर पर आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन 10 तारीख को आता है. वहीं इस फैसले से प्रदेश के 45 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

Read more-

किसानों का दर्द समझते हैं शिवराज सिंह, रबी की इन फसलों की नई MSP जल्द होगी घोषित

दो नदी अभियान पूरा करने वाला देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश, मोहन यादव ने एमपी को बताया नदियों का मायका

वित्त विभाग जल्द जारी करेगा बजट

उधर प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को भी अक्टूबर माह का वेतन दीपावली के पहले दिए जाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि वित्त विभाग अगले सप्ताह तक बजट विभागों को आवंटित कर सकता है. यानी 25 अक्टूबर तक कर्मचारियों के खातों में सैलरी पहुंच सकती है. उधर इस मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने सरकार को पत्र लिखे हैं. तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने हाल में वित्त विभाग को पत्र लिखा और दीपावली के पहले वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की है. कर्मचारी नेता ने कहा, '' उम्मीद है कि 25 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान हो सकता है.'' उधर राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने सरकार से पेंशनर्स को भी दीपावली के पहले अग्रिम भुगतान किए जाने की मांग की है.

Last Updated : Oct 15, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details