भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Cm Mohan Yadav) आज सोमवार को अपने 30 कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. यहां मोहन यादव की पूरी कैबिनेट श्रीरामलला के दर्शन करेगी. खास बात ये है कि इस दौरान सीएम सहित कई मंत्रियों की पत्नियां भी दर्शन करने साथ जाएंगी. दर्शन के बाद यूपी में ही मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की एक बैठक भी आयोजित की गई है. पूरी कैबिनेट भोपाल में कई मुद्दों पर चर्चा करने के बाद विशेष विमान से आज अयोध्या पहुंच रही है.
मंत्रियों की पत्नियां, परिवार भी हो सकते हैं साथ
अयोध्या में रामलला (Ayodhya Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाने का विचार रखा था. लेकिन फरवरी में भारी भीड़ के चलते ये कार्यक्रम मार्च में रखा गया. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके कई मंत्रियों के साथ उनकी पत्नियां और परिवार के सदस्य भी रामलला के दर्शन के लिए साथ पहुंच सकते हैं.
राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने दिया समय
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट को दर्शन के लिए अपना कार्यक्रम भेजा था. राम जन्मभूमि (Ramjanm bhumi trust) ट्रस्ट ने इसके बाद सरकार को 4 मार्च का समय दिया. ट्रस्ट ने फरवरी में भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया.