भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. एमपी बोर्ड ने परीक्षा के रिजल्ट की संभावित तारीख तय कर दी है. बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रेल को जारी किया जा सकता है. मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 20 मार्च तक हुई थीं.
कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा
एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपी चेकिंग का काम अंतिम चरण में है. बताया जा रहा है कि 85 फीसदी से ज्यादा कॉपियां जांची जा चुकी हैं. कॉपियां चेक करने के लिए जिला स्तर पर तकरीबन 25 हजार टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है. बाकी बची कॉपियों की चेकिंग का काम अगले 7 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद टेबुलेशन का काम किया जाएगा.
चुनाव के चलते बदलाव
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक कॉपियां चेक होने के बाद रिजल्ट तैयार होने में 10 से 12 दिन का समय लगता है. ऐसे में 20 अप्रेल तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. पिछले साल 25 मई को एमपी बोर्ड का 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी हुआ था. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के चलते इस बार बोर्ड परीक्षा की नतीजों को लेकर बदलाव हुए है. हालांकि, रिजल्ट की आधिकारिक तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई हैं.