भोपाल। एमपी बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं के री एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इन दोनों परीक्षाओं में करीब 2 लाख 94 हजार विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. इनमें से 2 लाख 33 हजार विद्यार्थी पास हुए हैं. 5वीं कक्षा में पुनः परीक्षा का परिणाम जहां 81.71 प्रतिशत रहा, वहीं 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का प्रतिशत 76.95 रहा.
री-एग्जाम में पिछड़ा सरकारी स्कूलों का रिजल्ट
री-एग्जाम का आयोजन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा पंजीकृत शासकीय, निजी और मदरसा स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए किया गया था. इसमें सरकारी स्कूलों के 80.23 प्रतिशत, मदरसा के 60.06 प्रतिशत और निजी स्कूलों के 85.04 विद्यार्थी सफल हुए. निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी दूसरे नंबर पर रहे.
शहरी स्कूलों का रिजल्ट रहा बेहतर
5वीं-8वीं की पुनः परीक्षाओं के रिजल्ट का मूल्यांकन राज्य शिक्षा केंद्र ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के आधार पर भी किया है. इसमें 5वीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के 81.45 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए. वहीं शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों के 82.21 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए. इसी प्रकार 8वीं कक्षा की पुनः परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 76.17 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 78.96 प्रतिशत रहा.
यहां देखें एमपी बोर्ड की पुनः परीक्षा का रिजल्ट