मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि में बेटियों को सरकार देगी ये ट्रेनिंग, इनके हाथों होगा दशहरे पर शस्त्र पूजन - Mohan Yadav Navratri Dussehra Plan

एमपी में जन्माष्टमी के बाद दशहरे का उत्सव भी सरकारी स्तर पर मनाने की तैयारी है. नवरात्रि में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम हो रहे हैं.

MOHAN YADAV NAVRATRI DUSSEHRA PLAN
दशहरे का उत्सव सरकारी स्तर पर मनाने की तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:07 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार नवरात्र और दशहरा भी सरकारी होगा. मोहन यादव की सरकार नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर रही है. 2 अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो चुकी है और यह 11 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें शक्ति संवाद के साथ मैं निडर हूं जैसे सोशल मीडिया कैंपेन चलाए जाएंगे. दूसरी तरफ दशहरे पर प्रदेश के सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्र के शस्त्रागार में जाकर शस्त्रों का पूजन करेंगे. ये आयोजन लोकमाता अहिल्या बाई के नाम पर होने के साथ उन्हें समर्पित होगा.

नवरात्रि में शक्ति अभिनंदन

मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के बाद अब दशहरे का उत्सव भी प्रदेश भर में सरकारी स्तर पर किए जाने की तैयारी है. नवरात्रि के दिनों को शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है. 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विकासखंड स्तर तक में पहली बार संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें कहानी, रोजगार महिलाओं की उद्यमिता से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सशक्त वाहिनी पंजीयन भी कराया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य संवाद में भागीदारी को लेकर चर्चा होगी. विकासखंड स्तर पर बालिकाओं की ओर से मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा.

बेटियों को साइबर ट्रेनिंग

नवरात्र के दौरान चलने वाले इस कार्यक्रम में बेटियों को साइबर ट्रेनिंग भी दी जाएगी. महिला पुलिस कर्मी बाकायदा सघन आबादी वाले इलाकों में संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगी. जहां बेटियों से शक्ति संवाद स्थापित करके उन्हें साइबर क्राइम के खतरों से आगाह करेंगी और सिखाएंगी कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह से किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

दशहरा पर मोहन यादव सरकार करेगी शस्त्र पूजन, 5 अक्टूबर को संग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक

लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित रहेगा दशहरा

प्रदेश में दशहरे का आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित रहेगा. प्रभारी मंत्री जिला मुख्यालय में पहुंच कर शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का पूजन करेंगे. उधर विधायक, सांसद भी अपनी-अपनी विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में शस्त्र पूजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details