भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार नवरात्र और दशहरा भी सरकारी होगा. मोहन यादव की सरकार नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कर रही है. 2 अक्टूबर से इसकी शुरूआत हो चुकी है और यह 11 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें शक्ति संवाद के साथ मैं निडर हूं जैसे सोशल मीडिया कैंपेन चलाए जाएंगे. दूसरी तरफ दशहरे पर प्रदेश के सांसद और विधायक अपने अपने क्षेत्र के शस्त्रागार में जाकर शस्त्रों का पूजन करेंगे. ये आयोजन लोकमाता अहिल्या बाई के नाम पर होने के साथ उन्हें समर्पित होगा.
नवरात्रि में शक्ति अभिनंदन
मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के बाद अब दशहरे का उत्सव भी प्रदेश भर में सरकारी स्तर पर किए जाने की तैयारी है. नवरात्रि के दिनों को शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम के तहत मनाया जा रहा है. 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विकासखंड स्तर तक में पहली बार संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसमें कहानी, रोजगार महिलाओं की उद्यमिता से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सशक्त वाहिनी पंजीयन भी कराया जाएगा. इसके अलावा महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य संवाद में भागीदारी को लेकर चर्चा होगी. विकासखंड स्तर पर बालिकाओं की ओर से मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जाएगा.
बेटियों को साइबर ट्रेनिंग
नवरात्र के दौरान चलने वाले इस कार्यक्रम में बेटियों को साइबर ट्रेनिंग भी दी जाएगी. महिला पुलिस कर्मी बाकायदा सघन आबादी वाले इलाकों में संवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगी. जहां बेटियों से शक्ति संवाद स्थापित करके उन्हें साइबर क्राइम के खतरों से आगाह करेंगी और सिखाएंगी कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस तरह से किया जाना चाहिए.