मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जॉब छूटी, लिवइन पार्टनर ने भी छोड़ा और युवक ने कर ली आत्महत्या, डेड बॉडी के पास पड़ा था नाइट्रोजन सिलेंडर - BHOPAL MAN KILLS HIMSELF - BHOPAL MAN KILLS HIMSELF

भोपाल जिले के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके में एक युवक ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. पुलिस को मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने अपने आत्महत्या की वजहें लिखी हैं. फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

BHOPAL A PERSON KILLS HIMSELF
प्रतीकात्मक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 9:44 AM IST

भोपाल। जिले के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक युवक ने अजीबोगरीब तरह से आत्महत्या कर ली है. मृतक के पास से पुलिस को चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की वजहें लिखी हैं. उसने लिखा, ''जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था, लेकिन कुछ भी नहीं कर पाया. इसलिए परेशान होकर अपना जीवन खत्म कर रहा हूं. बता दें कि युवक की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का गेट तोड़ा था, जहां उसके शव के पास नाइट्रोजन सिलेंडर पड़ा हुआ था.

एक महीने पहले छूटी थी जॉब

मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया, ''मूलतः लखनऊ का रहने वाला सिद्धार्थ खुराना जो की थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके के निरूपम रॉयल कैंपस में किराए से रहता था. आठ महीने पहले तक वह ट्रांसपोर्ट का काम करता था. इसके बाद वह किसी आईटी कंपनी में काम करने लगा था. पिछले एक महीने पहले उसकी जॉब छूट गई थी. इसके अलावा दस दिन पहले उसकी लिव-इन पार्टनर भी छोड़कर चली गई थी. उसका शव मिला है. पीएम के लिए भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें:

भेल बढ़ा रहा वंदे भारत की रफ्तार, हाईस्पीड ट्रेन के पार्ट्स बनाने के लिए अब मिला 23 हजार करोड़ रु का ऑर्डर

मंत्री के बंगले पर अजूबा, नीम के पेड़ पर लगे आम, देखने वालों का लगा तांता

पुलिस को मौके से डिप्रेशन की दवाएं और पर्चा मिला है. सिद्धार्थ का दोस्त केदार कदम निरूपम रॉयल कैंपस में ही रहता है. दो दिन तक केदार को जब सिद्धार्थ नहीं दिखा तो वह बुधवार शाम को उससे मिलने के लिए उसके घर पहुंचा. घर अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर भी आवाज नहीं आई तो केदार ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा तो अंदर सिद्धार्थ का शव पड़ा था और पास ही एक नाइट्रोजन सिलेंडर था.

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details