मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौरभ शर्मा का नाम सुनते ही झल्लाए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कहा-हर सवाल का जवाब देना जरुरी नहीं - GOVIND SINGH RAJPUT GOT ANGRY

दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के आरोप और सौरभ शर्मा का नाम सुनते ही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पत्रकारों को फिल्मी डायलॉग सुनाने लगे.

GOVIND SINGH RAJPUT GOT ANGRY
सौरभ शर्मा का नाम सुनते ही झल्लाए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 9:52 PM IST

भोपाल: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में झल्ला उठे. उन्होंने कहा कि आप लोगों को हर चीज का जवाब देना जरुरी है क्या. दरअसल मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भोपाल के कुशाआभाऊ कन्वेशन सेंटर में मंथन 2024 में शामिल होने पहुंचे थे. यहां मीडिया ने जब उनसे दिग्विजय सिंह की पत्रकार वार्ता और सौरभ शर्मा के विषय में सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों को फिल्म का डायलॉग सुना दिया.

'जिनके घर शीशे के होते हैं...'

दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्रकार वार्ता में परिवहन विभाग घोटाले के तार सिंधिया और गोविंद सिंह राजपूत तक पहुंचाए थे. जिसके जवाब में गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से कहा कि "बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह के आरोपों का जवाब एक फिल्म के डायलॉग से दिया. कहा कि एक फिल्म का डायलॉग था चिनाय सेठ जिसके अपने मकान शीशों के होते हैं वो दूसरे के मकानों पर पत्थर नहीं मारा करते थे. सौरभ शर्मा के सवाल पर कहा कि जांच ऐजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं. अब नो कमेंट्स."

दिग्विजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के आरोप पर बोले गोविंद सिंह राजपूत (ETV Bharat)

'दिग्विजय सिंह की पत्रकारवार्ता को कोई गंभीरता से नहीं लेता'

भोपाल के कुशाआभाऊ कन्वेशन सेंटर पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूतसे जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि "आप लोगों को हर चीज का जवाब देना जरुरी है क्या. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह की पत्रकार वार्ता को कोई गंभीरता से नहीं लेता. गोविंद राजपूत ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो उस समय के वन मंत्री उमंग सिंघार जी जो आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष में है. उन्होंने दिग्विजय सिंह के बारे में क्या कहा था आप अभी यू ट्यूब चैनल पर सर्च करके देख सकते हैं."

दिग्विजय सिंह ने कहा सिंधिया का था ऐसा दबाव

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्रकार वार्ता कर ये आरोप लगाया था कि "कांग्रेस की सरकार के दौर में परिवहन विभाग गोविंद सिंह राजपूत को दिये जाने के लिए सिंधिया ने बहुत दबाव बनाया था. इसके पहले भी जब सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस ने गोविंद सिंह राजपूत से कनेकशन के आरोप लगाए थे थो झल्लाए गोविंद सिंह राजपूत ने मीडिया से तमतमाते हुए पूछा था कौन बोला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details