भोपाल. राजधानी के छोला क्षेत्र स्थित टिंबर मार्केट में रविवार रात भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन फतेहगढ़ सहित सभी फायर स्टेशनों से फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया, जो सड़कों पर निकल रही बारातों में फंस गईं. जैसे-तैसे फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचीं लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी और आधे से ज्यादा गोदाम व फैक्ट्री जलकर खाक हो चुका था. इसके बाद फायर फाइटर्स ने मोर्चा संभाला और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
पूरे क्षेत्र को चपेट में ले लेती आग
जानकारी के मुताबिक छोला दशहरा मैदान के पीछे टिंबर मार्केट है, जहां एक दर्जन से ज्यादा बड़ी टिंबर फैक्ट्रियां हैं. यहां बड़े पैमाने पर लकड़ी का स्टॉक रखा होता है. इन्हीं में से एक फैक्ट्री में रविवार रात करीब आठ बजे आग लग गई. आग की लपटों ने पलभर में ही विकराल रूप ले लिया. शुरुआत में आसपास की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों ने आग बुझाने की नाकाम कोशिश की और फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फैक्ट्री से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठती देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वजह ये थी कि यहां लकड़ी का बड़ा स्टॉक रखा हुआ था. अगर वक्त पर आग काबू नहीं की जाती तो आग पूरे क्षेत्र में फैल सकती थी.
Read more - |