भोपाल। बीते आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में हुई वर्षा के बाद एक बार फिर 21 से 23 अप्रैल तक बारिश का दौर शुरु होने वाला है. मौसम वैज्ञानियों ने प्रदेश के 19 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा और ओले गिरने की चेतावनी बताई है. इधर शुक्रवार को प्रदेश में गर्मी का प्रकोप रहा. प्रदेश में खंडवा सबसे गर्म शहर रहा, जहां का पारा 42.5 डिग्री मापा गया. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान रीवा का 20.5 डिग्री दर्ज किया गया.
इन जिलों में आगामी तीन दिनों में बारिश के आसार
21 अप्रैल - इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट, पांर्ढुना, सिवनी, बैतूल, नर्मदापुरम , सागर, जबलपुर, नरसिंहपुर और अनूपपुर
22 अप्रैल - नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर
23 अप्रैल - सिवनी, मंडला और बालाघाट
विदिशा-रायसेन में वर्षा का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने विदिशा और रायसेन में शनिवार को भी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ग्वालियर, दतिया, सतना, मैहर, उमरिया, विदिशा, रायरेन और नर्मदपुरम में गरज-चमक के साथ ओले और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
Also Read: |