भोपाल।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार व्यापम कांड के आरोपी चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के आवास विंध्य कोठी में व्यापम कांड के आरोपी सुधीर शर्मा, निखिल गुप्ता और अश्विन नाथू पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं. आखिर यह किस पद और हैसियत से ट्रांसफर अधिकारियों के ट्रांसफर करवाते हैं. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके वादे याद दिलाते हुए 6 सवाल पूछे हैं.
जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पीएम को उनके वादे याद दिलाएं जाएं. उन्होंने मध्यप्रदेश को लेकर पीएम मोदी से 6 सवाल भी पूछे.
- सवाल नंबर 1
लोकायुक्त ने बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ 265 मामले पंजीबद्ध किए थे लेकिन राज्य सरकार ने 60 मामलों को स्वतः वापस क्यों ले लिया ?
- सवाल नंबर 2
पिछले दिनों लोकायुक्त टीम ने पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने यह अनुमति क्यों नहीं दी ?
- सवाल नंबर 3
प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि व्यापम कांड के असली गुनहगार कौन हैं और आखिर उन्हें अभी तक सजा क्यों नहीं मिली? जिस व्यापम ने देश में मध्यप्रदेश को कलंकित किया उसके आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
- सवाल नंबर 4
2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 गारंटियां दी थीं उनमें से कितनी पूरी हुईं. प्रदेश के किसानों को 2700 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं और 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की बात कही थी. आखिर सही दाम किसानों को क्यों नहीं मिल रहे ?
- सवाल नंबर 5