मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने पीएम से पूछे 6 सवाल, व्यापम कांड के आरोपियों पर लगाया सरकार चलाने का आरोप - JITU PATWARI QUESTIONS PM MODI - JITU PATWARI QUESTIONS PM MODI

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम मोदी पर सीधे आरोप लगाया कि वे देश को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने पीएम से 6 सवाल किए साथ ही कहा कि विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि पीएम को उनके वादे याद दिलाएं.

JITU PATWARI QUESTIONS PM MODI
जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 5:51 PM IST

जीतू पटवारी ने पीएम से पूछे 6 सवाल

भोपाल।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार व्यापम कांड के आरोपी चला रहे हैं. मुख्यमंत्री के आवास विंध्य कोठी में व्यापम कांड के आरोपी सुधीर शर्मा, निखिल गुप्ता और अश्विन नाथू पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं. आखिर यह किस पद और हैसियत से ट्रांसफर अधिकारियों के ट्रांसफर करवाते हैं. जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके वादे याद दिलाते हुए 6 सवाल पूछे हैं.

जीतू पटवारी के पीएम मोदी से 6 सवाल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के चुनावी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. विपक्ष के नाते हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पीएम को उनके वादे याद दिलाएं जाएं. उन्होंने मध्यप्रदेश को लेकर पीएम मोदी से 6 सवाल भी पूछे.

  • सवाल नंबर 1

लोकायुक्त ने बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ 265 मामले पंजीबद्ध किए थे लेकिन राज्य सरकार ने 60 मामलों को स्वतः वापस क्यों ले लिया ?

  • सवाल नंबर 2

पिछले दिनों लोकायुक्त टीम ने पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने यह अनुमति क्यों नहीं दी ?

  • सवाल नंबर 3

प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि व्यापम कांड के असली गुनहगार कौन हैं और आखिर उन्हें अभी तक सजा क्यों नहीं मिली? जिस व्यापम ने देश में मध्यप्रदेश को कलंकित किया उसके आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?

  • सवाल नंबर 4

2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने 5 गारंटियां दी थीं उनमें से कितनी पूरी हुईं. प्रदेश के किसानों को 2700 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य पर गेहूं और 3100 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की बात कही थी. आखिर सही दाम किसानों को क्यों नहीं मिल रहे ?

  • सवाल नंबर 5

मध्य प्रदेश की बहनों को विधानसभा चुनाव से पहले 3 हजार रुपये दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन अब तक 3 हजार रुपए की राशि क्यों नहीं दी जा रही है ?

  • सवाल नंबर 6

मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 30 लाख युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. इस वादे का क्या हुआ. इन सभी 6 सवालों का प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. प्रदेश की जनता को सच्चाई बताना चाहिए.

ये भी पढ़ें:

तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नेताओं की बगावत, पीसीसी चीफ बोले ऐसे छोटे-ओछे सवालों के मिलेंगे जवाब

जीतू पटवारी ने किया BJP से सवाल 'VD शर्मा लखपति से करोड़पति और जनता गरीब कैसे हो गई'

'मुझसे बड़े जादूगर शिवराज'

जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पलटवार करते हुए कहा कि "मुझसे बड़े जादूगर शिवराज जी हैं. व्यापम कांड कर दिया, आरोपी कौन आज तक पता नहीं चला. इससे बड़ा जादूगर कोई हो सकता है. साढ़े 4 लाख करोड़ का कर्जदार प्रदेश बना दिया, 3 हजार रुपये के नाम पर बहनों के वोट दिला दिए लेकिन आज तक 3 हजार का पता नहीं चला, राजनीतिक रूप से विधायकों की खरीद फरोख्त की, उनसे बड़ा जादूगर कोई हो ही नहीं सकता".

ABOUT THE AUTHOR

...view details