भोपाल/अशोकनगर। मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से लौटने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माफी मांगी है. जीत पटवारी ने अपने बयान पर खेत जताते हुए कहा कि ''उनकी मंशा सिर्फ सवाल को डालने की थी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. इमरती देवी उनकी बड़ी बहन है और बड़ी बहन मां जैसी होती है.'' दरअसल इमरती देवी को लेकर दिया गया अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की बात भी कही है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कह दिया इस पूरे मामले की शिकायत मैं SP से करने जा रही हैं.
बयान को लेकर माफी मांगता हूं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि ''मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था. उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया. इमरती देवी मेरी बड़ी बहन है और बड़ी बहन मां जैसी होती है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इंटेंशन नहीं था. यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं. बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था.''
इमरती देवी कराएंगी मामला दर्ज
जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बयान दिया था कि ''इमरती देवी का रस खत्म हो गया है.'' उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, ''क्या पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसी नजर से देखते हैं, ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए ऐसे शब्द ढूंढ कर लाते हैं. उधर इस विवादित बयान के बाद इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
Also Read: |