मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन - Patwari apologized to Imarti Devi

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने इस बयान की कड़ी निंदा की है. अपने बयान पर घिरने के बाद जीतू पटवारी ने माफी मांगते हुए इमरती देवी को बड़ी बहन बताया है.

Patwari apologized to Imarti Devi
जीतू पटवारी ने इमरती देवी से मांगी माफी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:26 AM IST

Updated : May 3, 2024, 3:14 PM IST

इमरती देवी का जीतू पटवारी पर तंज (ETV BHARAT)

भोपाल/अशोकनगर। मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से लौटने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने माफी मांगी है. जीत पटवारी ने अपने बयान पर खेत जताते हुए कहा कि ''उनकी मंशा सिर्फ सवाल को डालने की थी किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. इमरती देवी उनकी बड़ी बहन है और बड़ी बहन मां जैसी होती है.'' दरअसल इमरती देवी को लेकर दिया गया अमर्यादित एवं अशोभनीय बयान सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी से प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा लेने की बात भी कही है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट कह दिया इस पूरे मामले की शिकायत मैं SP से करने जा रही हैं.

बयान को लेकर माफी मांगता हूं

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान को लेकर सफाई पेश करते हुए कहा कि ''मैं पिछले दिनों ग्वालियर में था, वहां एक ऑडियो को लेकर मुझसे सवाल पूछा गया था. उस सवाल को टालने के लिहाज से मेरे द्वारा वक्तव्य दिया गया था, लेकिन मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर गलत संदर्भ में पेश किया गया. इमरती देवी मेरी बड़ी बहन है और बड़ी बहन मां जैसी होती है. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि मेरा संदर्भ सिर्फ सवाल को टालने का था और उसके अलावा कोई दूसरा इंटेंशन नहीं था. यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं. बयान किसी भी प्रकार से किसी भी संदर्भ में मेरे मन में नकारात्मक भाव नहीं था ना किसी का मजाक उड़ाना था.''

इमरती देवी कराएंगी मामला दर्ज

जीतू पटवारी ने एक दिन पहले बयान दिया था कि ''इमरती देवी का रस खत्म हो गया है.'' उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि, ''क्या पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को इसी नजर से देखते हैं, ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए ऐसे शब्द ढूंढ कर लाते हैं. उधर इस विवादित बयान के बाद इमरती देवी ने जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

Also Read:

'इमरती का रस खत्म, नहीं बची चाशनी', पूर्व मंत्री पर ये क्या कह गये जीतू पटवारी - JITU PATWARI On IMARTI DEVI

'कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताना है' भाजपा नेता इमरती देवी के वायरल ऑडियो से भूचाल - Imarti Devi Audio Viral

मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से पहले जीतू पटवारी गरजे, बोले-लोकतंत्र बचाना है तो मोदी को भगाना है - Morena Jitu Patwari Roared Modi

अगर वे माफी भी मांगते हैं तब भी हम बदलेंगे नहीं

जीतू पटवारी विवादित बयान देने के बाद इमारती देवी अशोकनगर में मीडिया से रूबरू हुईं. इमरती देवी ने जीतू पटवारी के बयान की निंदा करते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि "मैं तो ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि कांग्रेस के लोगों को सद्बुद्धि दे. कभी कमलनाथ बोलते हैं आइटम, कभी दिग्विजय सिंह बोलते हैं टचिंग माल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलते हैं कि रस निकल गया. कांग्रेस के लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. बाबा साहब के संविधान से ही सभी महिलाएं बाहर निकली हैं. जबकि मैं तो SC समाज की महिला हूं. अगर SC समाज की महिलाओं के साथ इतना गलत व्यवहार कांग्रेस कर सकती है, तो यह उनके लिए अच्छी बात नहीं है. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से निवेदन करती हूं कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से इस्तीफा ले लेना चाहिए.''

Last Updated : May 3, 2024, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details