भोपाल:आयकर विभाग द्वारा त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब इस मामले में बीजेपी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि "कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट विस्टा में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बेटे हर्ष देवड़ा, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सीहोर विधायक सुदेश राय के नाम भी जमीन है. कांग्रेस नेता भूमि से जुड़े दस्तावेज सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किए हैं."
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाए आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारीने एक्स पर लिखा है कि "मध्यप्रदेश में अब भाजपाई भ्रष्टाचार का कद महानायक से भी ऊंचा हो गया है. जहां अमिताभ बच्चन जी को निर्माण की अनुमति नहीं मिली वहां करप्शन की शूटिंग हो गई. भोपाल के सेंट्रल पार्क में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बेटों, पूर्व परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह और बीजेपी विधायक सुदेश राय, कई बड़े अफसरों की जमीन हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोहन सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. यह तथ्य बार-बार स्थापित होता जा रहा है, इसलिए मैं बार-बार लगातार दोहरा भी रहा हूं कि यह पर्ची बहुत महंगी है."