मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8000 करोड़ का नया बायपास और रिंगरोड, नहीं लगेगा टोल टैक्स, भोपाल इंदौर का लग्जरी सफर

भोपाल और इंदौर में बायपास और रिंग रोड का काम इसी महीने से शुरू हो जाएगा. 1 साल के भीतर दोनों पूरे हो जाएंगे.

BHOPAL INDORE BYPASS RING ROAD WORK
भोपाल और इंदौर में बायपास और रिंग रोड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

Bhopal-Indore Bypass Ring Road:मध्य प्रदेश के 2 सबसे बड़े शहरों को 1 साल बाद बायपास और रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के लिए ये सौगात मिली है. खास बात है कि इसी महीने से दोनों शहरों में बायपास और रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और 1 साल के भीतर दोनों तैयार हो जाएंगे. 8000 करोड़ की लागत से भोपाल में 52 किमी, तो इंदौर में 64 और 70 किमी का बायपास 2 हिस्सों में बनने जा रहा है. भोपाल-इंदौर के बीच बायपास के साथ ही दोनों शहरों की रिंगरोड का निर्माण 2026 तक पूरा किया जाना है.

सिक्स लेन होगा भोपाल बायपास और रिंगरोड

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत भोपाल में बनने वाला बायपास और रिंगरोड सिक्स लेन होगा. एक तरह से फोर टू सिक्स लेन काम करेगा. बाहर से आने वाले वाहनों के लिए फोरलेन से गुजरना होगा और स्थानीय वाहनों के लिए टू लेन का उपयोग होगा. ये बायपास मंडीदीप से होकर भोपाल-देवास हाईवे पहुंचेगा. इसके निर्माण में 1323 करोड़ रुपये खर्च होने जा रहे हैं. जिसकी लंबाई 52 किलोमीटर होगी. निर्माण एजेंसी के लिए 40 फीसदी राशि तत्काल और शेष राशि 15 सालों में किश्तों में मिलेगी.

इंदौर में 7 हजार करोड़ की लागत से 2 बायपास

इंदौर में बनाया जा रहा बायपास 2 हिस्सों में बनेगा. जिसमें एक हिस्सा जो बायपास का पूर्वी भाग होगा उसकी लंबाई 70 किमी होगी. इसके अलावा पश्चिमी बायपास की लंबाई 64 किमी होगी. इन दोनों बायपास के निर्माण में प्रोजेक्ट की 80 फीसदी राशि खर्च होने जा रही है. इसकी लागत करीब 7 हजार करोड़ बताई जा रही है.

नवंबर 2025 तक करना होगा काम पूरा

इन दोनों अहम प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगातार जारी है और एंजेसी को इसी महीने से काम शुरू करने के लिए कहा गया है. अगले एक साल में नवंबर 2025 तक ये प्रोजेक्ट पूरा करना होगा. बायपास बनाने का काम एनएचएआई और रिंग रोड बनाने की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश की सड़कें होंगी मक्खन, केंद्र से मिला 1500 करोड़ का गिफ्ट, जबलपुर में रिंग रोड

दोगुनी रफ्तार से होगी मध्य प्रदेश की प्रगति, बनने जा रहा सबसे बड़ा सिक्सलेन, चौतरफा बरसेगा पैसा

स्थानीय नागरिकों को नहीं लगेगा टोल टैक्स

खास बात ये है कि दोनों शहरों के लोग बायपास और रिंगरोड का उपयोग बिना टोल टैक्स दिए कर सकेंगे. इसके लिए दोनों जगह पर अलग से सर्विस लेन बनाई जाएगी. जिसका उपयोग स्थानीय लोग करेंगे और उन्हें किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details