Bhopal-Indore Bypass Ring Road:मध्य प्रदेश के 2 सबसे बड़े शहरों को 1 साल बाद बायपास और रिंग रोड की सौगात मिलने वाली है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर के लिए ये सौगात मिली है. खास बात है कि इसी महीने से दोनों शहरों में बायपास और रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और 1 साल के भीतर दोनों तैयार हो जाएंगे. 8000 करोड़ की लागत से भोपाल में 52 किमी, तो इंदौर में 64 और 70 किमी का बायपास 2 हिस्सों में बनने जा रहा है. भोपाल-इंदौर के बीच बायपास के साथ ही दोनों शहरों की रिंगरोड का निर्माण 2026 तक पूरा किया जाना है.
सिक्स लेन होगा भोपाल बायपास और रिंगरोड
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत भोपाल में बनने वाला बायपास और रिंगरोड सिक्स लेन होगा. एक तरह से फोर टू सिक्स लेन काम करेगा. बाहर से आने वाले वाहनों के लिए फोरलेन से गुजरना होगा और स्थानीय वाहनों के लिए टू लेन का उपयोग होगा. ये बायपास मंडीदीप से होकर भोपाल-देवास हाईवे पहुंचेगा. इसके निर्माण में 1323 करोड़ रुपये खर्च होने जा रहे हैं. जिसकी लंबाई 52 किलोमीटर होगी. निर्माण एजेंसी के लिए 40 फीसदी राशि तत्काल और शेष राशि 15 सालों में किश्तों में मिलेगी.
इंदौर में 7 हजार करोड़ की लागत से 2 बायपास
इंदौर में बनाया जा रहा बायपास 2 हिस्सों में बनेगा. जिसमें एक हिस्सा जो बायपास का पूर्वी भाग होगा उसकी लंबाई 70 किमी होगी. इसके अलावा पश्चिमी बायपास की लंबाई 64 किमी होगी. इन दोनों बायपास के निर्माण में प्रोजेक्ट की 80 फीसदी राशि खर्च होने जा रही है. इसकी लागत करीब 7 हजार करोड़ बताई जा रही है.
नवंबर 2025 तक करना होगा काम पूरा
इन दोनों अहम प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगातार जारी है और एंजेसी को इसी महीने से काम शुरू करने के लिए कहा गया है. अगले एक साल में नवंबर 2025 तक ये प्रोजेक्ट पूरा करना होगा. बायपास बनाने का काम एनएचएआई और रिंग रोड बनाने की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी को सौंपी गई है.