मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वोट देने से वंचित न रह जाएं, इन आसान स्टेप्स से घर बैठे अपडेट करें वोटर आईडी में अपना एड्रेस व नाम - loksabha election 2024

Easy steps to update voter id online : अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका नाम, पता आदि चीजें अपडेट नहीं है या इसमें किसी तरह की दिक्कत है तो आप घर बैठे भी इसे ठीक कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Easy steps to update voter id online
वोटर आईडी को अपडेट करने के आसान स्टेप्स

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 10:31 PM IST

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. वहीं मध्यप्रदेश में 4 चरणों में मतदान होंगे. ऐसे में आप भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हो सकें, इसके लिए अपना वोटर आईडी कार्ड अपडेट रखें. अगर आपके वोटर आईडी कार्ड में आपका नाम, पता आदि चीजें अपडेट नहीं है या इसमें किसी तरह की दिक्कत है तो आप घर बैठे भी इसे ठीक कर डाउनलोड कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.

वोटर आईडी को अपडेट करने के आसान स्टेप्स

कई बार नए घर में शिफ्ट होने के बाद या नाम परिवर्तन के बाद लोग वोटर आईडी को अपडेट (voter id update) कराना भूल जाते हैं, जिस वजह से कई बार उनका नाम मतदाता सूची से भी बाहर हो जाता है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें और घर बैठे अपना मतदाता पहचान पत्र अपडेट करें.

वोटर आईडी को अपडेट करने के आसान स्टेप्स
  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा के पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर लॉगिन करें.
  • अगर आप नए पते पर रहने लगे हैं या वोटर आईडी में करेक्शन करने हैं तो फॉर्म-8 पर क्लिक कर दिशा-निर्देशों का पालन करें.
  • इसके बाद आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे- अपना नाम, पता, राज्य, जन्म तिथि और निर्वाचन क्षेत्र भरना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस प्रूफ और अन्य डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे.
  • इसके बाद डिक्लेरेशन भरकर फॉर्म सब्मिट करें.
  • भरी गई सारी जानकारी आपको दोबारा से दिखाई जाएगी, वैरीफाई करें और फिर उसे सब्मिट कर दें.
  • इसके बाद आपका फॉर्म रिव्यू के लिए चला जाएगा, अगर आपके दस्तावेज सही हैं तो 7 से 10 दिनों के अंदर आपका वोटर आईडी अपडेट हो जाएगा.
  • आप मोबाइल पर प्राप्त हुए रिफ्रेंस नंबर से स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

Read more -

MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग, जानें आपकी लोकसभा सीट पर किस दिन होगा मतदान

बंटी का मोदी जाप: छिंदवाड़ा में कमलनाथ से मिलती है हार, अबकी बार मोदी के नाम पर करेंगे आर या पार

नया वोटर आईडी ऐसे डाउनलोड करें

वोटर आईडी अपडेट करने के बाद बात आती है नए वोटर आईडी को डाउनलोड करने की, तो इसे भी आप घर पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद मार्केट जाकर इसे 20 रु में पीवीसी पर प्रिंट करा सकते हैं. वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड (Voter ID card download) करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

वोटर आईडी को अपडेट करने के आसान स्टेप्स
  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा के पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  • इसके लिए अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉगइन करें.
  • इसके बाद 'E-EPIC Download' टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद 'EPIC No' नंबर सेलेक्ट करना होगा.
  • अपना EPIC नंबर भरें और फिर राज्य चुनें.
  • अंत में आपके सामने वोटर आईडी कार्ड की डिटेल आएगी, सेंड ओटीपी पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details