भोपाल। एमपी के सभी 55 जिलों में एक-एक प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत होगी. इनका नवीन सत्र 1 जुलाई 2024 से शुरु होगा. भोपाल में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रुप में अपग्रेड किया जाएगा. खास बात यह है कि अब इस कॉलेज में छात्राएं भी प्रवेश ले सकेंगी. इसके पहले तक यहां केवल छात्रों को ही दाखिला मिलता था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
6.47 करोड़ रुपये से बनेगी नई बिल्डिंग
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रुप में अपग्रेड होने के बाद हमीदिया कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत होगी. साइंस की कक्षाओं के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी. दूसरे जिलों के छात्रों के लिए हास्टल का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने हमीदिया कॉलेज को 6.47 करोड़ रुपये का बजट दिया है. इसके साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए 40 लाख रुपये की राशि जारी की गई है.
इंटरव्यू के बाद रखे जाएंगे शिक्षक
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परफार्मेंस के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. पूर्व में काम कर शिक्षकों का टेस्ट लिया जाएगा. जो कॉलेज के हिसाब से फिट नहीं होंगे, उनका दूसरे कालेजों में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. वहीं नए शिक्षक आएंगे, उनका पहले इंटरव्यू लिया जाएगा. शिक्षकों को सरकार विशेष प्रशिक्षण भी दिलवाएगी.
78 साल बाद लड़कियों को मिलेगा एडमिशन का मौका