मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल, देखें - इस बार क्या हैं खास आयोजन

Bhopal final rehearsal Republic Day : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को लाल परेड मैदान में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा. इसके लिए संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को हुई.

Bhopal Final rehearsal of state level Republic Day
भोपाल में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 3:37 PM IST

भोपाल।भारत में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. इसकी फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली. हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में राष्ट्रगान की धुन बजाई. मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया. हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई.

भोपाल में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

संयुक्त परेड रही आकर्षक

परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2020 बैच के अधिकारी खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया. एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट अभिषेक चौधरी ने भी अपनी भूमिका निभाई. संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल थीं. इस बार संयुक्त परेड में शामिल गुजरात रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राजूभाई राठवा ने किया. इसी तरह मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्व 23वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल के निरीक्षक राजेश यादव, एसटीएफ टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राहुल वर्मन, विशेष सशस्त्र बल व जिला बल महिला टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक टीना शुक्ला, हॉक फोर्स टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक हेमंत कुमार अहिरवार ने किया.

संयुक्त परेड का निरीक्षण

इन्होंने भी किया अपनी टुकड़ी का नेतृत्व

केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक रंजन चौधरी, जिला बल पुरुष प्लाटून का नेतृत्व निरीक्षक स्वराज डाबी, जेल विभाग महिला टुकड़ी का नेतृत्व सहायक जेल अधीक्षक मनीषा यादव, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक मनीष यादव, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का नेतृत्व सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट कर्नल राजेश कुमार सिंह, एनसीसी सीनियर डिवीजन/एयर विंग-नेवल विंग (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर प्रतीक सिंह, एनसीसी सीनियर विंग /एयर विंग-नेवल विंग गर्ल्स टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर कुमारी तनु शर्मा, गर्ल्स गाइड टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी खुशी आमवंशी, स्काउट्स (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व कृष्णा तिवारी, पुलिस (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व आदित्य उइके, शौर्य दल प्लाटून का नेतृत्व कुमारी नीलम परमार, पुलिस बैंड का नेतृत्व निरीक्षक सुनील कटारे, श्वान दल का नेतृत्व उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा ने किया.

स्कूली बच्चों ने मन मोहा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संत हिरदाराम नगर के नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की 60 छात्राओं ने “सिर पर हिमालय का ताज है” गीत पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा के विद्यार्थियों ने “वसुधैव कुटुंबकम” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. रिहर्सल के दौरान संयुक्त रूप से 13 शासकीय स्कूलों के 171 विद्यार्थियों ने देशप्रेम प्रदर्शित करते नृत्य “देश राग” की प्रस्तुति दी, जिसकी संरचना श्वेता देवेंद्र, क्षमा मालवीय और देवेंद्र दबाड़े ने की.

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकारी विभागों की झांकियां

इसके साथ ही मध्य प्रदेश के लोकनृत्यों और लोकगीतों की भी सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं. इसमें सागर की बरेदी और बधाई, बड़वाह का गणगौर, धार का भगौरिया और सीधी का अहिराई लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान 250 कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया. गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभाग करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details