भोपाल।भारत में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. इसकी फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली. हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में राष्ट्रगान की धुन बजाई. मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया. हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई.
संयुक्त परेड रही आकर्षक
परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2020 बैच के अधिकारी खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया. एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट अभिषेक चौधरी ने भी अपनी भूमिका निभाई. संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल थीं. इस बार संयुक्त परेड में शामिल गुजरात रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राजूभाई राठवा ने किया. इसी तरह मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्व 23वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल के निरीक्षक राजेश यादव, एसटीएफ टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राहुल वर्मन, विशेष सशस्त्र बल व जिला बल महिला टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक टीना शुक्ला, हॉक फोर्स टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक हेमंत कुमार अहिरवार ने किया.
इन्होंने भी किया अपनी टुकड़ी का नेतृत्व
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक रंजन चौधरी, जिला बल पुरुष प्लाटून का नेतृत्व निरीक्षक स्वराज डाबी, जेल विभाग महिला टुकड़ी का नेतृत्व सहायक जेल अधीक्षक मनीषा यादव, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक मनीष यादव, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का नेतृत्व सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट कर्नल राजेश कुमार सिंह, एनसीसी सीनियर डिवीजन/एयर विंग-नेवल विंग (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर प्रतीक सिंह, एनसीसी सीनियर विंग /एयर विंग-नेवल विंग गर्ल्स टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर कुमारी तनु शर्मा, गर्ल्स गाइड टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी खुशी आमवंशी, स्काउट्स (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व कृष्णा तिवारी, पुलिस (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व आदित्य उइके, शौर्य दल प्लाटून का नेतृत्व कुमारी नीलम परमार, पुलिस बैंड का नेतृत्व निरीक्षक सुनील कटारे, श्वान दल का नेतृत्व उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा ने किया.