मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईवीएम ना चालबो... दिल्ली में धरने पर बैठे दिग्विजय गिरफ्तार, बोले- EVM के खिलाफ लड़ाई गांव गांव तक जाएगी - digvijay singh question on evm

Digvijay Singh Arrest in Delhi: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दिल्ली पहुंचे और EVM के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए. लेकिन इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ''अब ईवीएम हटाओ देश बचाओ अभियान' को लेकर गांव-गांव तक जाएंगे.''

Digvijay Singh Arrest in Delhi
दिल्ली में धरने पर बैठे दिग्विजय गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 6:29 PM IST

दिल्ली में धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह गिरफ्तार

भोपाल। अब तक ईवीएम को लेकर बयान देते रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अब EVM के खिलाफ सड़क पर आए. वे दिल्ली में ईवीएम के खिलाफ हो रहे धरने में शामिल होने पहुंचे थे. ये धरना ईवीएम हटाओ मोर्चा की ओर से था. हालांकि धरने की अनुमति नहीं होने की वजह से जंतर-मंतर से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रवाना कर दिया. उसके बाद दिग्विजय सिंह धरने के लिए जमा लोगों को लेकर यूथ कांग्रेस के दिल्ली कार्यालय में पहुंचे और वहीं प्रदर्शन शुरु कर दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ईवीएम पर हम 2018 से सवाल उठा रहे हैं और अब इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. बाद में दिल्ली पुलिस ने ईवीएम के विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

ईवीएम के खिलाफ 'मेरी पर्ची मेरे हाथ अभियान'

ईवीएम के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए धरना को 'मेरी पर्ची मेरा अभियान' नाम दिया गया है. हांलाकि यहां पर धरने की अनुमति नहीं होने की वजह से यहां से लोगों को रवाना होना पड़ा. दिग्विजय सिंह धरने के लिए पहुंचे लोगों को लेकर युवक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और फिर वहां धरना शुरु हुआ. धरना निरस्त करने पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ''इस धरने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन दो दिन पहले इस शांति पूर्ण धरने की मंजूरी को निरस्त कर दिया गया है.'' उन्होंने सवाल किया कि ''पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार इतनी घबराती क्यों है. घबरा कर मंजूरी निरस्त कर दी गई.'' उन्होने कहा कि ''सुप्रीम कोर्ट को भी इसका नोटिस लेना चाहिए, अब ईवीएम हटाओ देश बचाओ अभियान गाव गांव तक पहुंच रहा है.''

Also Read:

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ''पहली बात तो ये है कि यह आज का मुद्दा नहीं है, 2018 में एआईसीसी के सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ था. राजनीतिक प्रस्ताव में ये उल्लेख किया गया था जनमानस में ईवीएम के द्वारा चुनाव कराने में लोगों को शका है. इसलिए हम मांग करते हैं कि चुनाव मतपत्रों से होना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि ''हम जब भी प्रश्न पूछते हैं चुनाव आयोग मैन्युअल लोकतंत्र में जनता के बीच जाएंगे. चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह होने लगा है. बीएल मशीन बनाती है उसके चार डायरेक्टर बीजेपी के नेता हैं. उन्होंने कहा कि अब इस मुद्दे को लेकर हम गांव गांव जाएंगे.''

Last Updated : Feb 22, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details